इंतज़ार खत्म! थोड़ी देर में जारी होगी कांग्रेस की पहली लिस्ट, जानें कितने उम्मीदवारों के नाम तय?

MP Congress Candidate First List: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर आखिरकार कांग्रेस की पहली सूची जारी होने का वक्त आ गया है. पीसीसी चीफ कमलनाथ और कांग्रेस के दूसरे बड़े नेताओं के अनुसार कांग्रेस अपने उम्मीदवारों की पहली सूची आज जारी करने जा रही है.  कुछ ही देर में कांग्रेस प्रत्याशियों के नामों का ऐलान […]

Madhya Pradesh chunav, result of madhya pradesh election, election commission, vidhan sabha chunav result, vidhan sabha result, Madhya Pradesh vidhan sabha chunav result, Madhya Pradesh vidhan sabha result, nepanagar vidhansabha, sheopur vidhansabha, mp
Madhya Pradesh chunav, result of madhya pradesh election, election commission, vidhan sabha chunav result, vidhan sabha result, Madhya Pradesh vidhan sabha chunav result, Madhya Pradesh vidhan sabha result, nepanagar vidhansabha, sheopur vidhansabha, mp

एमपी तक

15 Oct 2023 (अपडेटेड: 15 Oct 2023, 03:23 AM)

follow google news

MP Congress Candidate First List: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर आखिरकार कांग्रेस की पहली सूची जारी होने का वक्त आ गया है. पीसीसी चीफ कमलनाथ और कांग्रेस के दूसरे बड़े नेताओं के अनुसार कांग्रेस अपने उम्मीदवारों की पहली सूची आज जारी करने जा रही है.  कुछ ही देर में कांग्रेस प्रत्याशियों के नामों का ऐलान हो सकता है. कांग्रेस के नेताओं के अनुसार उन्होंने तकरीबन 140 से 150 प्रत्याशियों के नाम तय कर लिए हैं. लेकिन पहली सूची में या तो 140 से 150 नाम पूरे ही घोषित कर दिए जाएंगे या फिर एक संभावना ये भी है कि पहली सूची में 60 नाम ही घोषित किए जाएं.

Read more!

अब ऐसी संभावना क्यों है कि पहली सूची में 60 नाम ही घोषित किए जाएं, इसके अपने कारण हैं. जिस तरह से बीजेपी की चार सूचियों के आने के बाद वहां बगावत के सुर दिखाई दे रहे हैं और नेताओं के पार्टी छोड़ने की खबरें सामने आ रही हैं, उसे देखते हुए कांग्रेस को भी यह डर है कि अधिकतर सीटों के टिकट घोषित किए तो उनके यहां भी बगावत हो सकती है.

कांग्रेस नेताओं का प्लान है कि पहले 60 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान करके माहौल देख लिया जाए और अगले दिन अधिकतर नामों की सूची जारी की जाए. खैर, ये निर्णय कांग्रेस पार्टी को करना है कि वह पहली सूची में कितने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान करते हैं. लेकिन इतना तय है कि कांग्रेस की पहली सूची आज रविवार को ही जारी हो सकती है. रविवार से नवरात्रि का त्यौहार शुरू हो गया है. माता के शुभ दिन में कांग्रेस अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करना चाहती थी. इस लिहाज से पूरी संभावना है कि कुछ ही घंटों में कांग्रेस अपनी पहली सूची जारी करेगी.

ये भी पढ़ें- MP: BSP ने जारी की चौथी सूची, 31 सीटों पर घोषित किए ये उम्मीदवार, देखें पूरी लिस्ट

कांग्रेस की सूची आने से पहले ही सोशल मीडिया पर आ गई संभावित सूची

कांग्रेस की अधिकृत पहली सूची आने से पहले मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म और सोशल मीडिया पर एक संभावित सूची जमकर वायरल हो रही है. इस सूची में 127 नाम हैं. ये फाइनल नाम नहीं है लेकिन कांग्रेस नेताओं का कहना है कि इस संभावित सूची के 90 फीसदी नाम कांग्रेस की जारी होने वाली अधिकृत पहली सूची में देखने को मिल सकते हैं. अब ये संभावित सूची कितनी सच है, ये तो कांग्रेस की पहली सूची जारी होने के बाद ही पता चलेगा. तब तक आप इस संभावित सूची को देखें.

    follow google news