पुलिस की गाड़ी के बोनट पर लटक गई महिला, 50 मीटर तक चलती रही कार; VIDEO वायरल

Narsinghpur News: नरसिंहपुर जिले में एक महिला के पुलिस की गाड़ी के बोनट पर लटकने का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो के सामने आते ही हड़कंप मच गया. कांग्रेस ने इस मामले पर विरोध जताते हुए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. वहीं इस मामले के संज्ञान में आते ही 3 पुलिसकर्मयिों को सस्पेंड कर […]

NewsTak

अनुज ममार

05 Jul 2023 (अपडेटेड: 05 Jul 2023, 04:00 AM)

follow google news

Narsinghpur News: नरसिंहपुर जिले में एक महिला के पुलिस की गाड़ी के बोनट पर लटकने का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो के सामने आते ही हड़कंप मच गया. कांग्रेस ने इस मामले पर विरोध जताते हुए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. वहीं इस मामले के संज्ञान में आते ही 3 पुलिसकर्मयिों को सस्पेंड कर दिया गया है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.

Read more!

दरअसल ये पूरा मामला तस्करी से जुड़ा हुआ है. मामला जिले के गोटेगांव के नया बाजार क्षेत्र का है. पुलिस स्मैक के दो तस्करों को पकड़कर ला रही थी. तभी इस बात की जानकारी उन आरोपियों की मां को लगी. मां थाने के गेट पर पहुंच गई और पुलिस की गाड़ी के सामने आकर विरोध करने लगी. पुलिस को रोकने के लिए वह पुलिस की गाड़ी के बोनट पर चढ़ गई, लेकिन पुलिस ने गाड़ी नहीं रोकी.

ये है पूरा मामला
नारकोटिक्स हेल्पलाइन नंबर पर स्मैक तस्करों के बारे में सूचना मिली. उसके बाद पुलिस की विशेष टीम ने सोमवार शाम करीब 4:00 बजे नया बाजार में दबिश दी. इस दौरान पुलिस ने सोनू कहार और उसके साथी राधेश्याम कहार को स्मैक सहित पकड़ा. पुलिस उन्हें कार में बैठाकर थाने ले जाते समय जैसे ही फुहारा चौक के सामने से गुजरी सोनू ने वहां पर फल-फूल की दुकान चलाने वाली अपनी मां मोहिनी को देखकर आवाज लगा दी. चूंकी पुलिस निजी वाहन में थी, इसलिए मोहिनी को लगा कि उसके बेटे को कोई जबरन ले जा रहा है. इसीलिए कार को रोकने के चक्कर में वह बोनट पर चढ़ गई.

महिला ने की कार रोकने की कोशिश
महिला ने कार के सामने आकर और आवाज लगाकर कार को रोकना चाहा, लेकिन पुलिस की कार नहीं रुकी. जब कार नहीं रुकी तो वह उसके बोनट से लटक गई. करीब 40-50 मीटर दूर थाने महिला लटकी रही. पुलिस की गाड़ी चलते हुए गोटेगांव थाने के अंदर चली गई. , जिसका वीडियो वायरल हो गया. पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के संज्ञान में बात आने के बाद 2 एसआई और और 1 आरक्षक समेत तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है और मामले की जांच कराई जा रही है.

पुलिसकर्मी हुए निलंबित
इस मामले में अतरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे का कहना है कि जानकारी मिली थी की गोटेगांव में स्मैक का बड़ा कारोबार चल रहा है जिसमे एफआईआर हुई. 27 ग्राम स्मैक के दो आरोपियों को पकड़ कर लाया जा रहा था, तभी थाने के करीब आरोपियों की मां गाड़ी के सामने अचानक आ गई और बोनट पर चढ़ गई. पुलिस वालों की गलती यह है कि गाड़ी रोक लेनी थी और यदि महिला कुछ कर रही थी तो शासकीय कार्य में बाधा की कार्रवाई करनी थी. कुछ घटना भी हो सकती थी, इसलिए 2 एसआई और 1 आरक्षक को निलंबित कर लाइन अटैच किया गया है मामले की जांच की जा रही है. एसआई अनिल अजमेरिया और संजय सूर्यवंशी तथा आरक्षक नीरज डेहरिया को निलंबित कर दिया है.

ये भी पढ़ें: देर रात पकड़ा गया आदिवासी युवक के ऊपर पेशाब करने वाला आरोपी, ऐसे हुई गिरफ्तारी

    follow google news