पोल पर चढ़कर मेंटेनेंस का काम कर रहा था युवक, तभी चालू हो गया करंट; युवक की दर्दनाक मौत

Khargone news: खरगोन में विद्युत वितरण कंपनी के काम के दौरान पोल पर चढ़े युवक की करंट लगने से मौत हो गई. पोल पर काम करने के दौरान अचानक बिजली चालू होने के कारण हादसा हो गया. इससे आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने हॉस्पिटल परिसर में जमकर हंगामा किया. ठेकेदार और विवि कंपनी के कार्यपालन […]

NewsTak

उमेश रेवलिया

02 Apr 2023 (अपडेटेड: 02 Apr 2023, 03:07 PM)

follow google news

Khargone news: खरगोन में विद्युत वितरण कंपनी के काम के दौरान पोल पर चढ़े युवक की करंट लगने से मौत हो गई. पोल पर काम करने के दौरान अचानक बिजली चालू होने के कारण हादसा हो गया. इससे आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने हॉस्पिटल परिसर में जमकर हंगामा किया. ठेकेदार और विवि कंपनी के कार्यपालन यंत्री का घेराव भी कर दिया. घंटो चले हंगामे के बाद एसडीएम और एसडीओरी ने मामले को शांत कराया.

Read more!

जानकारी के मुताबिक खरगोन जिला मुख्यालय कोतवाली थाना क्षेत्र के सौमित्र नगर में विद्युत वितरण कंपनी द्वारा मेंटेनेंस का काम किया जा रहा है. इसी दौरान 30 वर्षीय खेलती राम जुवान सिंह खम्मे पर चड़ा हुआ था. अचानक ही किसी ने बिजली लाइन चालू कर दी. जिससे खम्मे पर चढ़े की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई. परिवार का रो-रो कर बुरा हाल.

परिजनों ने जमकर किया हंगामा
काम के लिए पोल पर चढ़े 30 वर्षीय खेलती राम जुवान सिंह को अचानक करंट लगा और वह नीचे गिर गया. उसे तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन रात में उसकी मौत हो गई. खेलती राम भगवानपुरा थाना क्षेत्र के बड़ी का निवासी था.ग्रामीणों और परिजनों को जैसे ही पता चला, खेलती राम की करंट लगने से मौत हो गई सभी सुबह 8 बजे ही जिला अस्पताल पहुंच गए. ग्रामीण ठेकेदार विवि कंपनी के अधिकारियों और ठेकेदार को बुलाने पर अड़ गए. थाना इंचार्ज बीएल मंडलोई ने वीवी कंपनी के कार्यपालन यंत्री और ठेकेदार को बुलाया. करीब 1 घंटे तक समझाईश देने का प्रयास किया गया लेकिन नहीं माने और हंगामे के चलते पुलिस वाहन वज्र वाहन बड़ी संख्या में पुलिस बल बुलाया गया.

एसडीएम की समझाइस के बाद माने परिजन
मामले में विरोध बढ़ते देख आस पास के थानों की पुलिस बुलानी पड़ी.  एसडीओपी आरएम शुक्ला ने पहले समझाइश दी, उसके बाद एसडीएम ओम नारायण सिंह पहुंचे. उन्होंने भी पीड़ित परिवार से बात की, करीब 2 घंटे तक और गहमागहमी रही. sdm की समझाइस के बाद परिजन मान गए.

आर्थिक सहायता देने के बाद हुआ मामला शांत
एसडीएम ओम नारायण सिंह का कहना है सौमित्र नगर में एमईपीबी के कांट्रेक्टर हैं. वे किसी अन्य कॉन्ट्रेक्टर से काम करा रहे थे. इस दौरान युवक को करंट लगा, करंट लगते ही खम्में से नीचे गिरने से उसकी मौत हो गई. इसी को लेकर परिजन और ग्रामीण हॉस्पिटल परिसर में आए थे, और कंपलसेशन की मांग कर रहे थे. ठेकेदार द्वारा पांच लाख नकद अकाउंट में डलवा दिए हैं. ₹4 लाख का चेक दिया गया है.

ये भी पढ़ें: तंत्र मंत्र के फेर में बाबा की हत्या …गड़ा हुआ धन पाने के लालच में कर डाला ये कांड

    follow google newsfollow whatsapp