‘हिंदुओं को बांटने की साजिश हो रही है..’ धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने हिंदुओं से की ये इमोशनल अपील

Bageshwar Baba: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने हिंदुओं से एक भावुक अपील करते हुए कहा है कि सभी हिंदुओं एक हो जाओ. उन्होंने कहा कि हिंदुओं को जात-पांत की खाई में बांटा जा रहा है. राजगढ़ के खिलचीपुर में तीन दिवसीय कथा के आखिरी दिन धीरेंद्र शास्त्री ने कहा- भारत की […]

'There is a conspiracy to divide Hindus..' Bageshwar Baba Dhirendra Shastri made this emotional appeal to Hindus
'There is a conspiracy to divide Hindus..' Bageshwar Baba Dhirendra Shastri made this emotional appeal to Hindus

पंकज शर्मा

28 Jun 2023 (अपडेटेड: 28 Jun 2023, 11:37 AM)

follow google news

Bageshwar Baba: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने हिंदुओं से एक भावुक अपील करते हुए कहा है कि सभी हिंदुओं एक हो जाओ. उन्होंने कहा कि हिंदुओं को जात-पांत की खाई में बांटा जा रहा है. राजगढ़ के खिलचीपुर में तीन दिवसीय कथा के आखिरी दिन धीरेंद्र शास्त्री ने कहा- भारत की वर्तमान राजनीति में जात-पात की खाईं खोदी जा रही है. हम सब हिंदुओं को बांटा जाता है. यहां कथा हो रही है, यही प्रार्थना करेंगे. क्या ब्राह्मण क्षत्रिय क्या वैश्य सेवक. चारों एक ही जगह पर बैठकर भगवान की कथा का आनंद ले रहे हैं. हिंदुओं का कथा एक सहारा रहा है. सब हिंदू एक हैं.

Read more!

राजगढ़ जिले में एक दाढ़ी समुदाय ऐसा है, जो पहले हिंदू था, यहां पर एक राजा हुए जो किसी फकीर के चक्कर में पड़ गए और धर्म परिवर्तन कर लिया. उनको देखकर कई लोगों ने भी धर्मपरिवर्तन करा लिया, लेकिन उनके पूर्वज आज भी रामलाल श्यामलाल है.

भारत में रहने वाला हर व्यक्ति सनातनी है..

हनुमत कथा में धीरेंद्र शास्त्री ने कहा- ‘मंदिरों का निर्माण जगतगुरु शंकराचार्य ने कराया था, ताकि भारत का प्रत्येक हिंदू मंदिर में एकजुट हो सके. भारत का प्रत्येक हिंदू एक है. जात पात का नाता तोड़कर सब हिंदू को एक हो जाना चाहिए. भगवान सबके एक ही हैं. राजगढ़ जिले की तो कई बार खबरें सुनने को मिलती हैं. लड़ाने-भिड़ाने वाले लोग प्रायोजित ढंग से कुछ लोगों को जात-पात की खाई में बांट कर मजा आता है.

भारत की वर्तमान राजनीति में जात पात की खाई खोदी जाती है. सब जातियां एक हो सकती हैं, हमारी प्रार्थना है जात पात छोड़ो, यहां सब गर्व से कह कर बोलो- हम सब हिंदू एक ही है. इसी राजगढ़ की बात है हम यहीं से प्रार्थना करते हैं, भारत में रहने वाला प्रत्येक व्यक्ति सनातनी है. हनुमान जी का चरित्र हमें यही सिखाता है. यदि पार होना है तो प्रभु के चरण पकड़ना संतों के आचरण पकड़ना है जो प्रभु के चरण संतो के आचरण पकड़ता है, वह भव से पार हो जाता है.

ये भी पढ़ें: बागेश्वर बाबा की इस बात पर बाल खोलकर झूमने लगीं महिलाएं, फिर चला बाबा का सोंटा

    follow google news