एमपी में पिछले कुछ दिनों से बारिश का सिलसिला लगातार थमता हुआ नजर आ रहा है. IMD ने 12 सितंबर को भी राज्य के किसी भी जिले के लिए भारी बारिश का कोई अलर्ट जारी नहीं किया है.
ADVERTISEMENT
ऐसा लगातार तीसरे दिन हुआ है जब पूरे राज्य में बारिश को लेकर शांति बनी हुई है. हालांकि, कुछ इलाकों में हल्की फुहारें जरूर दर्ज की गई हैं, लेकिन तेज बारिश की कोई खबर सामने नहीं आई है.
गुरुवार यानी 11 सितंबर को पूर्वी मध्य प्रदेश के दो जिलों के लिए भारी बारिश की चेतावनी दी गई थी, लेकिन वहां भी बारिश नाम मात्र की ही हुई. राजधानी भोपाल सहित ज्यादातर जिलों में गुरुवार को दिनभर तेज धूप रही और उमस ने लोगों को परेशान कर दिया. आज यानी शुक्रवार 12 सितंबर को भी मौसम का मिजाज कुछ ऐसा ही बना रहने की संभावना है.
अभी विदा नहीं हुआ है मानसून
इस बीच सबसे बड़ी राहत की बात यह है कि मानसून अभी MP से विदा नहीं हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार, मध्य प्रदेश से गुजर रही ट्रफ लाइन फिलहाल दक्षिण-पश्चिम भारत की ओर शिफ्ट हो गई है, इसी कारण राज्य में बारिश पर फिलहाल ब्रेक लगा हुआ है.
फिर लौटेगा मूसलाधार बारिश का दौर
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव का क्षेत्र और मध्य प्रदेश के ऊपर सक्रिय साइक्लोनिक सर्कुलेशन आने वाले दिनों में फिर से एक्टिव हो सकता है. जैसे ही ट्रफ लाइन वापस मध्य प्रदेश की ओर शिफ्ट होगी, वैसे ही प्रदेश में एक बार फिर से तेज बारिश का दौर शुरू हो सकता है.
कब से शुरू होगी भारी बारिश?
मौसम विभाग का अनुमान है कि यह बदलाव 15 सितंबर के आसपास देखने को मिल सकता है. इसके बाद सितंबर के अंत तक झमाझम बारिश जारी रह सकती है. इस बार नवरात्र के दौरान भी राज्य के कई हिस्सों में अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है.
आज का मौसम कैसा रहेगा?
आज 12 सितंबर को प्रदेश के किसी भी जिले में भारी बारिश का कोई खतरा नहीं है. भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर जैसे बड़े शहरों में आज भी दिनभर तेज धूप और उमस का असर बना रह सकता है. कुछ जिलों में हल्की बूंदाबांदी जरूर हो सकती है, लेकिन कहीं भी मूसलाधार बारिश की संभावना नहीं जताई गई है.
फिलहाल प्रदेश में बारिश से थोड़ी राहत जरूर है, लेकिन यह ज्यादा दिन टिकने वाली नहीं है. 15 सितंबर के बाद फिर से मौसम बदल सकता है और झमाझम बारिश की वापसी हो सकती है. ऐसे में लोगों को सलाह दी जाती है कि वे मौसम अपडेट पर नजर बनाए रखें और आवश्यक तैयारियां समय पर कर लें.
ये भी पढ़ें: MP: स्कूल में निकले एक दर्जन सांप और 30 अंडे, मची अफरा-तफरी; बच्चों की सुरक्षा के लिए छुट्टी कर दी गई, देखें Video
ADVERTISEMENT