Sonam- Raja Raghuvanshi Case: इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की शिलांग में हुई संदिग्ध हत्या के मामले में शुक्रवार को सुनवाई का अहम दौर चला. इस दौरान मृतक के भाई विपिन रघुवंशी कोर्ट में मौजूद रहे और उन्होंने अपने बयान दर्ज कराए. सबसे महत्वपूर्ण पल तब आया जब मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया और विपिन से उसकी पहचान करवाई गई.
ADVERTISEMENT
वीडियो कॉल पर सोनम को देखते ही विपिन ने कोर्ट को बताया कि ये वही महिला है जो इस पूरे मामले में मुख्य आरोपी के रूप में सामने आई है. उन्होंने मजिस्ट्रेट के सामने स्पष्ट किया कि स्क्रीन पर दिख रही महिला सोनम रघुवंशी ही है.
चेहरे पर कोई तनाव नहीं
इसी दौरान विपिन ने अदालत के सामने एक और अहम बात कही, उन्होंने बताया कि सोनम के चेहरे पर न तो कोई तनाव दिखा, न पछतावे का अहसास. उनके मुताबिक, वीडियो पर नजर आने वाले सोनम के हाव-भाव से ऐसा बिल्कुल नहीं लगा कि वह किसी गंभीर मामले में फंसी हो.
अभियोजन पक्ष इस बयान को खास महत्व दे रहा है क्योंकि यह आरोपी की मनोस्थिति और कथित भूमिका को मजबूत करता है. इससे पहले पूछताछ के दौरान भी विपिन ने जांच टीम को कुछ जरूरी तथ्य बताए थे जो राजा और सोनम की बातचीत तथा राजा के आखिरी क्षणों से जुड़े थे.
सोहरा कोर्ट में हुई पहचान परेड को इस पूरे मामले की जांच में निर्णायक कदम माना जा रहा है. सभी पक्षों की बात सुनने के बाद कोर्ट ने अगली सुनवाई की तारीख तय कर दी है. आज भी विपिन के बयान दर्ज किए जाने हैं. वहीं शिलांग पुलिस द्वारा जुटाए गए सबूतों और गवाहों के आधार पर आगे की कार्यवाही बढ़ाई जाएगी.
2 जून को घटी थी घटना
गौरतलब है कि सोनम उसके प्रेमी राज कुशवाह और छह अन्य लोगों को राजा रघुवंशी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका है. राजा 23 मई को हनीमून के दौरान रहस्यमय तरीके से लापता हो गए थे और 2 जून को उनका क्षत-विक्षत शव चेरापूंजी में एक गहरी खाई के पास मिला था. यह मामला लगातार नए मोड़ ले रहा है और अदालत की हर तारीख अब इस केस के भविष्य के लिए बेहद अहम साबित हो रही है.
ये भी पढ़ें: बार-बार मकान पूछ रहा था... रायसेन रेप मामले के आरोपी 'सलमान' को पकड़वाने वाले मुस्लिम युवकों ने किया बड़ा खुलासा
ADVERTISEMENT

