Ram Mandir: मध्यप्रदेश सरकार ने 22 जनवरी को सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है. शेष सरकारी कार्यालयों में दोपहर ढाई बजे तक अवकाश रहने के निर्देश दिए गए हैं. सीएम मोहन यादव की सरकार ने शुक्रवार सुबह सभी सरकारी कार्यालयों में ढाई बजे तक आधे दिन का अवकाश का ऐलान किया था लेकिन इससे स्कूल-कॉलेज के अवकाश को लेकर गफलत पैदा हो गई थी लेकिन देर रात सीएम मोहन यादव की सरकार ने ऐलान कर दिया है कि 22 जनवरी को मध्यप्रदेश में सभी प्रकार के निजी और सरकारी स्कूलों में अवकाश रहेगा.
ADVERTISEMENT
अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को है. पूरे देश में इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण होगा. केंद्र सरकार ने इसके लिए विशेष व्यवस्था की है, जिसके तहत 22 जनवरी को सभी केंद्रीय कार्यालय आधे दिन ही खुलेंगे और आधे दिन अवकाश रहेगा. केंद्र सरकार के इसी फैसले का अपनाते हुए मध्यप्रदेश सरकार ने भी 22 जनवरी को आधे दिन का अवकाश घोषित कर दिया है.
लेकिन आधे दिन का अवकाश घोषित करने में गफलत हो गई है. हालांकि पहले ये कोशिश की जा रही थी कि 22 जनवरी को पूरे दिन का अवकाश घोषित कर दिया जाए लेकिन मुख्य सचिव वीरा राणा ने केंद्र सरकार के फैसले को ही अपनाने के निर्देश दिए और मध्यप्रदेश में भी दोपहर ढाई बजे तक आधे दिन का अवकाश घोषित किया गया.
सामान्य प्रशासन विभाग ने जो आदेश जारी किया था, उसमें आधे दिन का अवकाश दोपहर ढाई बजे तक घोषित किया था. लेकिन इस आदेश ने कंफ्यूजन पैदा कर दिया क्योंकि स्कूल शिक्षा और उच्च शिक्षा विभाग के लिए. छात्रों की कक्षाएं दोपहर ढाई बजे तक लगाएं या दोपहर ढाई बजे के बाद लगाएं, ये विभागीय अधिकारियों को समझ नहीं आ रहा था.
एक दिन का अवकाश सिर्फ स्कूलों में
पूर्व में मध्यप्रदेश सरकार कोशिश कर रही थी कि पूरे एक दिन का ही अवकाश 22 जनवरी को घोषित हो जाए. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. यदि पूरे दिन का अवकाश घाेषित हो जाता तो किसी तरह की गफलत यहां नहीं रहती. लेकिन अब 22 जनवरी को सिर्फ स्कूलों में पूरे एक दिन का अवकाश रहेगा और शेष प्रत्येक सरकारी विभाग में दोपहर ढाई बजे तक ही अवकाश होगा. यानी आधे दिन का अवकाश रहेगा.
ये भी पढ़ें- कौन है कांग्रेस का ये पूर्व विधायक, जिसने लोकसभा चुनाव से पहले थामा BJP का हाथ, सिंधिया भी हुए खुश
ADVERTISEMENT