मोहन कैबिनेट का विस्तार आज, दिल्ली आलाकमान ने तय किए चौंकाने वाले नाम! इन्हें मिल सकती है जगह

MP Cabinet Expansion: आज मध्य प्रदेश के नवनिर्वाचित सदस्यों को मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी और मोहन कैबिनेट का गठन किया जाएगा. दिल्ली आलाकमान से मिलकर नए मंत्रिमंडल पर मुहर लगाई गई है.

MP New Cabinet, Madhya Pradesh, Madhya Pradesh cabinet expansion, Mohan Yadav, Madhya Pradesh chief minister, MP government cabinet, JP Nadda, Amit Shah, MP Cabinet Expansion, Shivraj singh, Kailash Vijayvargiya, prahlad patel, gopal bhargava,
MP New Cabinet, Madhya Pradesh, Madhya Pradesh cabinet expansion, Mohan Yadav, Madhya Pradesh chief minister, MP government cabinet, JP Nadda, Amit Shah, MP Cabinet Expansion, Shivraj singh, Kailash Vijayvargiya, prahlad patel, gopal bhargava,

एमपी तक

25 Dec 2023 (अपडेटेड: 25 Dec 2023, 03:47 AM)

follow google news

MP Cabinet Expansion: मध्य प्रदेश में लंबे समय से मंत्रिमंडल विस्तार का इंतजार किया जा रहा था, आज ये इंतजार खत्म होने जा रहा है. आज मध्य प्रदेश के नवनिर्वाचित सदस्यों को मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी और मोहन कैबिनेट का गठन किया जाएगा. दिल्ली आलाकमान से मिलकर मध्य प्रदेश के नए मंत्रिमंडल पर मुहर लगाई गई है और मंत्रियों के नाम तय किए गए हैं. सीएम यादव मंत्रियों की सूची लेकर राज्यपाल मंगूभाई पटेल से मिलने पहुंचे हैं.

Read more!

मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सीएम यादव ने रविवार शाम बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. उन्होंने बताया कि सोमवार को दोपहर 3.30 बजे मध्यप्रदेश के नए मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह है. राजभवन में आज शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Breaking News: सोमवार को शपथ लेंगे मोहन कैबिनेट के मंत्री, नामों पर लगी अंतिम मुहर!

चौंकाने वाला होगा मोहन कैबिनेट

मध्य प्रदेश में सीएम और डिप्टी सीएम के नामों ने सभी को चौंका दिया था, जिसके बाद से अनुमान लगाया जा रहा है कि नए मंत्रिमंडल में भी चौंकाने वाले नाम शामिल किए जाएंगे. सूत्रों के मुताबिक मोहन मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले विधायकों को जानकारी दे दी गई है और उन्हें भोपाल आने को कहा गया है. सीएम मोहन यादव राज्यपाल मंगूभाई पटेल से मिलने पहुंचे हैं और उन्हें मंत्रियों की सूची सौपेंगे.

इन नामों को लेकर तेज है चर्चा

मोहन कैबिनेट कई मायनों में खास होने वाला है. सूत्रों के मुताबिक नए मंत्रिमंडल में कुछ पुराने नामों को तरजीह दी जाएगी, वहीं कुछ नए नाम भी शामिल किए जाएंगे. भाजपा के महासचिव और इंदौर-1 से विधायक कैलाश विजयवर्गीय, पूर्व केंद्रीय मंत्री और नरसिंहपुर विधायक प्रहलाद सिंह पटेल, रहली विधायक और पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव, प्रोटेम स्पीकर रहे रामेश्वर शर्मा, प्रद्युम्न सिंह तोमर जैसे नामों के मंत्रिमंडल में शामिल होने को लेकर चर्चाएं तेज हैं. माना जा रहा है कि विधायकी के चुनावी मैदान में उतरने वाले ज्यादातर पूर्व सांसदों को मंत्री बनाया जा सकता है.

इतने मंत्री लेंगे आज शपथ

मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री के अलावा लगभग 32 कैबिनेट मंत्री बनाए जा सकते हैं. सोमवार को पहला कैबिनेट विस्तार होने जा रहा है, ऐसे में करीब 22- 25 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई जा सकती है. सूत्रों के मुताबिक कुछ विभाग सीएम यादव अपने पास रखेंगे, वहीं कुछ पद रिक्त रखे जाएंगे, जिन्हें बाद में भरा जा सकता है. सीएम यादव ने मंत्रिमंडल विस्तार से पहले पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. दिल्ली में चले लंबे मंथन के बाद ये नाम तय किए गए हैं.

ये भी पढ़ें: MP News: कटनी पहुंचे पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने क्यों कहा “अब मैं सिर्फ कार्यकर्ता”?

    follow google newsfollow whatsapp