India Pakistan Tension: भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार टेंशन जारी है. ऐसे में पूरा देश अलर्ट मोड पर है. अब इस बीच मध्यप्रदेश के जबलपुर से एक बड़ी खबर आमने आई है. यहां मिलिट्री इंटेलिजेंस ने दो संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया है. बताया जा रहा है कि ये दोनों युवक गोराबाजार थाना क्षेत्र के एक आर्मी ठिकाने के पास फोटो और वीडियो बना रहे थे.
ADVERTISEMENT
पकड़े गए युवक कौन
पड़के गए इन दोनों युवकों की पहचान 22 वर्षीय मोहम्मद जुबेर और 32 वर्षीय मोहम्मद इरफान के रूप में हुई है. दोनों पर आरोप है कि ये एक सैन्य ठिकाने के पास फोटो और वीडियो बना रहे थे. इस दौरान इन्हें मिलिट्री इंटेलिजेंस ने पकड़ लिया. इस दौरान दोनों के मोबाइल जब्त करने के बाद, इनसे घंटों पूछताछ की गई, इसके बाद उन्हें स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया.
पुलिस को क्या बताया
पुलिस द्वारा पूछताछ किए जाने के दोनों में दावा किया कि वे गेट लगाने के काम के लिए गए थे. इसी वजह से वे सिलसिले में फोटो-वीडियो बना रहे थे. वहीं, जबलपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आनंद कलादगी ने बताया कि दोनों को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया है, लेकिन उन्हें शहर छोड़ने से मना किया गया है. जरूरत पड़ने पर दोबारा पूछताछ की जाएगी.
मोबाइल की होगी जांच
जानकारी के अनुसार, दोनों युवक सैन्य ठिकाने में अनधिकृत रूप से घुस गए थे. जब सेना के जवान को शक हुआ तो उसे उन्होंने उन्हें पकड़ लिया और उनके मोबाइल जब्त कर लिया. अब संदिग्धों के मोबाइल को डाटा रिकवरी के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा गया है और उनकी पृष्ठभूमि की जांच भी शुरू कर दी गई है.
ऑपरेशन सिंदूर जारी
आपको बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय सेना का ऑपरेशन सिंदूर जारी है. पाकिस्तान द्वारा सीमा पर सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिशों का भारतीय सेना और एयर डिफेंस सिस्टम मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं. पाकिस्तानी मिसाइलों और ड्रोन्स के हमलों को नाकाम करते हुए भारतीय सेना पूरी तरह अलर्ट है.
ADVERTISEMENT