Indore News: चोर निकला बिग बी का फैन, दीवार पर बनाता था ये पेंटिंग, ऐसे हुआ खुलासा

Indore Crime News: इंदौर (Indore News) से चोर और उसकी चोरी की हैरान करने वाली घटना सामने आई है. जिसमें एक घर में चोरी से पहले स्केच और पेंटिंग (Painting) बनाता था, इसके बाद चोरी करता था और अपने इसी शौक की वजह से चोर पकड़ा भी गया और पिटाई भी हो गई. इंदौर में […]

Indore News: The thief turned out to be a fan of Big B, used to make this painting on the wall, this is how it was revealed
Indore News: The thief turned out to be a fan of Big B, used to make this painting on the wall, this is how it was revealed

धर्मेंद्र कुमार शर्मा

02 Aug 2023 (अपडेटेड: 02 Aug 2023, 03:54 PM)

follow google news

Indore Crime News: इंदौर (Indore News) से चोर और उसकी चोरी की हैरान करने वाली घटना सामने आई है. जिसमें एक घर में चोरी से पहले स्केच और पेंटिंग (Painting) बनाता था, इसके बाद चोरी करता था और अपने इसी शौक की वजह से चोर पकड़ा भी गया और पिटाई भी हो गई. इंदौर में पकड़ा गया चोर फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bacchan) का फैन था और पेंटिंग में  एक फोटो बनाया और उसमें लिखा था- अग्निपथ (Agnipath).

Read more!

जानकारी के मुताबिक, चोर ने ये टेक्नीक अपनाई थी कि घर में घुसने से पहले वह पेंटिंग बनाएगा और इस दौरान वह देखेगा कि घर के लोग गहरी नींद में सो रहे हैं या नहीं. ऐसा ही हुआ दो चोर पार्षद के घर चोरी करने के लिए घुसे और एक चोर दीवारों पर पेंटिंग बनाने लगा और दूसरा चोरी का सामान एक बैग में भरने लगा. पेंटिंग करने के दौरान परिजन जाग गए और उन्होंने एक चोर को पकड़ लिया, लेकिन दूसरा चोर वहां से भाग गया. पेंटिंग बना रहे चोर की परिजनों ने जमकर धुनाई की.

मामला सदर बाजार इलाके में रहने वाले पार्षद अनवर कादरी के घर का है. कादरी ने पुलिस को बताया कि वे अजमेर गए थे और घर पर पत्नी-बच्चे थे. रविवार रात 12.30 बजे दो चोर ऑफिस का कांच तोड़कर घर के अंदर घुस आए. बदमाशों ने दफ्तर के कागज समेटे और ऊपरी मंजिल पर आ गए। यहां उन्होंने बैग निकाला, जिसमें डेढ़ लाख रुपए, पत्नी के कानों के टॉप्स और जेवर चुरा लिए. एक चोर माल लेकर भाग गया. चोर के भागने के दौरान गैलरी में लगाने के लिए रखा कांच भी टूट गया, इससे घरवालों की नींद खुल गई. इसके बाद चोर पकड़ा गया.

पकड़े जाने पर बोला- फिल्मी कलाकारों की पेटिंग बनाता हूं

नींद खुलने पर जब घरवालों ने नीचे आकर देखा तो सामान बिखरा था. कांच टूटे हुए थे, लेकिन कमरे की दीवार पर पेंटिंग बनी हुई है. घर वालों पूछा तो बताया कि वह पेंटिंग इसलिए करता था कि वह देखता रहे कि परिजन जाग तो नहीं रहे हैं. फिर जब उसकी पिटाई हुई तो उसने बताया कि बैग मेरे पास नहीं है, वह दूसरा साथी सोनू यादव निवासी कुशवाह नगर ले गया है. मल्हारगंज एसीपी राजीव भदौरिया ने बताया कि जूना रिसाला इलाके में हुई चोरी के मामले में पीड़ित परिवार के लोगों ने मौके से संदिग्ध युवक को पकड़कर पुलिस को सौंपा है.

    follow google news