MP Election 2023: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कुछ बदले-बदले से नजर आ रहे हैं. धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों देहरादून के दौरे पर हैं और वहां उनका दिव्य दरबार लगाया जा रहा है. इस दौरान उन्होंने MP Tak के सहयोगी चैनल उत्तराखंड तक से बातचीत की. जिसमें उन्होंने हिंदू राष्ट्र को लेकर भी एक बदली और सुलझी हुई थ्योरी पेश की और जब मध्यप्रदेश चुनाव को लेकर उनसे सवाल किया गया तो वे रहस्यमयी चुप्पी साध गए.
ADVERTISEMENT
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने हिंदू राष्ट्र को लेकर कहा कि ‘उनकी नजर में हिंदू राष्ट्र का मतलब है कि देश में सामाजिक समरसता हो और जातिवाद से समाज की दूरी हो जाए. सभी के मन में प्रेम हो जाए, बार-बार राम की याद आए. लैंड जिहाद बंद हो जाए, लव जिहाद बंद हो जाए. सब एक होकर भारत की उन्नति के लिए कार्य करें’.
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि ‘भगवान राम के अनुसार राज्य की स्थापना हो और सभी उनके अनुयायी हैं. देश में धर्म के नाम पर कोई लड़ाई न हो’. कुल मिलाकर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री हिंदू राष्ट्र के मुद्दे पर कुछ महीने पहले तक काफी उग्र नजर आते थे और उनके बयान भी काफी तीखे होते थे. लेकिन अब जो उन्होंने हिंदू राष्ट्र के मायने समझाने के लिए अपनी तरफ से ये जो थ्योरी प्रस्तुत की है, उसमें काफी नरमी और आपसी भाईचारे के विचार अधिक नजर आ रहे हैं.
कांग्रेस-बीजेपी के दिग्गजों से स्वागत कराया, लेकिन चुनाव पर साधी चुप्पी
कांग्रेस और बीजेपी के दिग्गजों ने एक-एक करके बागेश्वर धाम में अपनी हाजिरी लगाई और सभी ने धीरेंद्र शास्त्री की प्रसिद्धि को देखकर अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में उनका दिव्य दरबार लगवाया. सीएम शिवराज सिंह चौहान जहां अपनी आधी कैबिनेट लेकर बागेश्वर धाम में ही उनके दरबार में पहुंच गए थे तो वहीं कमलनाथ अपने बेटे नकुलनाथ के साथ छिंदवाड़ा में उनका दिव्य दरबार लगवाकर उनके आगे नतमस्तक होते दिख रहे थे.
ऐसे में जब उनसे सवाल किया गया कि उनके पास तो दिव्य दृष्टि है तो क्या वे बता सकते हैं कि मध्यप्रदेश का विधानसभा चुनाव कौन जीत रहा है. इस सवाल पर धीरेंद्र शास्त्री मुस्कुराते हैं और बोलते हैं कि वे चुनाव को लेकर कोई टिप्पणी नहीं करते हैं. हालांकि उन्होंने उत्तराखंड सरकार द्वारा समान नागरिक संहिता का बिल लाने का स्वागत किया और उत्तराखंड सरकार को साधुवाद दिया.
इनपुट- देहरादून से सरिता तिवारी की रिपोर्ट.
ये भी पढ़ें- गोपाल भार्गव के बेटे के वीडियो ने बढ़ाई BJP आलाकमान की टेंशन, CM फेस को लेकर कह दी बड़ी बात
ADVERTISEMENT