टीकमगढ़: शहर में दो घंटे की बारिश ने किया सड़कों को जलमग्न, कई अधिकारियों तक के घरों में जलभराव

Tikamgarh News: मध्यप्रदेश में रूक-रूक कर भारी बारिश का दौर जारी है. कल देर शाम टीकमगढ़ समेत आसपास के जिलो में भारी बारिश हुई. इस 2 घंटे की बारिश में टीमकगढ़ शहर जल मग्न हो गया. सड़क, बाजार, दुकान, यहां तक की लोगों के घरों तक में 3 फीट तक पानी भर गया. बारिश के […]

Tikamgarh: Two hours of rain in the city submerged the roads, waterlogging in the houses of many officials
Tikamgarh: Two hours of rain in the city submerged the roads, waterlogging in the houses of many officials

सुधीर जैन

06 Jul 2023 (अपडेटेड: 06 Jul 2023, 02:56 AM)

follow google news

Tikamgarh News: मध्यप्रदेश में रूक-रूक कर भारी बारिश का दौर जारी है. कल देर शाम टीकमगढ़ समेत आसपास के जिलो में भारी बारिश हुई. इस 2 घंटे की बारिश में टीमकगढ़ शहर जल मग्न हो गया. सड़क, बाजार, दुकान, यहां तक की लोगों के घरों तक में 3 फीट तक पानी भर गया. बारिश के बाद पानी के तेज बहाव में मोटरसाइकिल समेत लोगों की कई जरूरी चीजें बह गई.

Read more!

दरअसल प्रदेश में 4 तारीख से नया सिस्टम एक्टिव होने बाद से ही रूक-रूक कर बारिश का दौर जारी है. टीकमगढ़ में महज 2 घंटे की बारिश ने ही प्रशासन की पोल खोल कर रख दी. भारी बारिश के चलते आम जन तो परेशान थे. होटल, दुकानों के साथ ,कलेक्टर कार्यालय, जनपद कार्यालय समेत अन्य अधिकारियों के घरो में पानी भर गया.  जो बारिश थमने के बाद पानी काे बाहर निकालते नजर आए.

सरकारी कार्यालयों में तीन फीट तक पानी भरा
टीकमगढ़ में पिछले तीन दिन से लोग उमस भरी गर्मी और धूप से परेशान थे. बुधवार दोपहर 4 बजे के बाद अचानक मौसम ने करवट ली. जिसके बाद टीकमगढ़ जिले समेत आसपास के क्षेत्र में तेज बारिश शुरू हो गई. जोरदार बारिश के चलते कई इलाकों में पानी भर गया. तो कहीं कई लोगों के घरों का सामान बह गया.  करीब दो घंटे की लगातार बारिश से जनपद कार्यालय समेत कलेक्टर आवास और छात्रावास  में भी पानी भर गया.

तेज बारिश के कारण लाेगों के घरों में भरा पानी.

तेज बारिश के कारण शहर के अधिकतर हिस्सों में जलभराव
तेज बारिश के चलते दुकान में पानी भरने से लोगो हजारो रूपयो के समान का नुकशान हो गया. बारिश बंद होने 2 घंटै बाद भी घरो में पानी भरने से घर में रखा सामान बरतन ,फिरज,गैस सिलेन्डर के साथ सौफा पानी में तैरते नजर आ रहे थे. शहर में पानी का बहाव इतना तेज था कि मोटरसाइकिल भी पानी के बहाव में पत्ते के सामन बह गई.

भारी बारिश के कारण टापू पर फंसा युवक
जिले हुई तेज बारिश के चलते जिले के छोटे बड़े नदी नाले उफान पर आ गये हैं ,नालों में पानी के तेज बहाव के चलते टीकमगढ जिले की मजना पुलिस चौकी क्षेत्र के रोरई गांव में मछली पकडने गया युवक नदी के टापू पर फंस गया. जिस की सूचना पर टीकमगढ से sdrf टीम घटना स्थल के लिए रवाना हुई. घटना स्थल की दूरी 25 km होने पर रात्री 2 बजे सुनील वंशकार उम्र 38 निवास ग्राम माजना को रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला.

ये भी पढ़ें: इंदौर-उज्जैन समेत इन जगहों जिलों में भारी बारिश का अलर्ट! आने वाले 3 दिन तक बरसते रहेंगे बादल

    follow google news