गर्लफ्रेंड के शौक पूरे करने के लिए बन गया चोर, दोस्त के साथ मिलकर 27 बाइक चुराई; अब हुआ ये हाल

Dewas news: देवास  सिटी कोतवाली पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का खुलासा किया है. शहर में बीते दिनों हुई बाइक चोरी के मामलें में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें 2 आरोपी नाबालिग है. नगर पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने बताया कि आरोपी अपराध के माध्यम से पैसा कमाना चाहते थे. उनके पास से […]

dewas, dewaspolice, crimenews, mpnews, mptak
dewas, dewaspolice, crimenews, mpnews, mptak

शकील खान

• 02:04 PM • 01 Mar 2023

follow google news

Dewas news: देवास  सिटी कोतवाली पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का खुलासा किया है. शहर में बीते दिनों हुई बाइक चोरी के मामलें में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें 2 आरोपी नाबालिग है. नगर पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने बताया कि आरोपी अपराध के माध्यम से पैसा कमाना चाहते थे. उनके पास से 27 बाइकें जब्त की गई है. जिनकी अनुमानित कीमत 20 लाख रुपए है.

Read more!

नगर पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह चौहान ने कोतवाली थाने पर वाहन चोरी का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी अपने निजी खर्चे और प्रेम संबंधों को लेकर वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे. पुलिस द्वारा वाहन चोरी के स्थानों को चिन्हित कर नज़र रखी जा रही थी. नतीज़तन पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. सिटी कोतवाली टीम के द्वारा वाहन चोरों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर गिरोह के दो अन्य नाबालिग सदस्यों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की गई.

गर्लफ्रेंड के शौक पूरे करने के लिए बन गया चोर
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि ये चोर अपनी गर्लफ्रेंड के शौक पूरे करने के लिए चोरी करते थे. चोरी बाइक को बेचकर ये उन्हें महंगे महंगे तौफे दिया करते थे. इसी कारण इन्हें चोरी आदत लगी और अपने शौक पूरे करने के लिए ये लगातार चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं. इनके पास से 20 बाइक जब्त की गई हैं जिनकी अनुमानित कीमत 20 लाख के करीब है.

ये भी पढ़ें:पड़ोसी के बेटे की हत्यारिन को मिली कर्मो की सजा, उधार न देने पर पिता से बदला लेने के लिए किया था ये घिनौना काम

वाहनों के पार्टस खोलकर बेच देते थे आरोपी
पुलिस द्वारा वाहन चोरी के स्थानों को चिन्हित कर नज़र रखी जा रही थी. नतीज़तन पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. सिटी कोतवाली टीम के द्वारा वाहन चोरों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर गिरोह के दो अन्य नाबालिग सदस्यों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. पुलिस ने आरोपियों के कब्ज़े से चोरी के 27 वाहन जप्त किये हैं. ये लोग वाहन चोरी करने के बाद दूसरे अन्य स्थान पर वाहनों को छुपा देते थे. उसके बाद मौका मिलते ही चोरी किए गए वाहनों को खोलकर उसके पार्टस बेच देते थे.

आरोपियों ने पूछताछ में उनके 2 अन्य साथी सुनील दास बैरागी उम्र 21 साल निवासी ग्राम डाबला खालसा, देवास और अभयसिंह उर्फ बल्ला निवासी ग्राम डाबला खालसा, देवास के द्वारा भी वाहन चोरी करना बताया है. जिन्हें कोतवाली पुलिस के द्वारा पूर्व में चोरी की 5 बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया था. आरोपियों कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.’

विशेष टीम का गठन
दरअसल शहर में वाहन चोरी की बढ़ती वारदातों को देखते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह के निर्देश पर एडिशनल एसपी मनजीत सिंह चावला, सीएसपी विवेक सिंह चौहान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली सब इंस्पेक्टर पवन यादव और सब इंस्पेक्टर हर्ष चौधरी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था. जिसके बाद इस चोरी का खुलासा हो सका.

ये भी पढ़ें:रिश्तों को शर्मसार करने वाली वारदात! शादी में अड़ंगा बन रही थी छोटी बहन, प्रेमी संग मिलकर उतार दिया मौत के घाट

    follow google newsfollow whatsapp