निवाड़ी में 7-8 घंटे तक मूसलाधार बारिश, एग्जाम नहीं दे पाये बच्चे; कई मकान ढहे

MP News: निवाड़ी जिले में 7-8 घंटे तक लगातार हुई मूसलाधार बारिश से हाहाकार मच गया. रातभर भीषण बारिश हुई. जब सुबह लोगों ने घरों से बाहर निकल कर देखा तो सड़कें पानी में डूब चुकीं थीं. चारों तरफ पानी ही पानी भरा हुआ था. बारिश की वजह से दो-तीन मकान भी ढह जाने की […]

heavy rain, mp news, niwari

heavy rain, mp news, niwari

मयंक दुबे

22 Jun 2023 (अपडेटेड: 22 Jun 2023, 09:21 AM)

follow google news

MP News: निवाड़ी जिले में 7-8 घंटे तक लगातार हुई मूसलाधार बारिश से हाहाकार मच गया. रातभर भीषण बारिश हुई. जब सुबह लोगों ने घरों से बाहर निकल कर देखा तो सड़कें पानी में डूब चुकीं थीं. चारों तरफ पानी ही पानी भरा हुआ था. बारिश की वजह से दो-तीन मकान भी ढह जाने की खबर है. आज 5वीं और 8वीं कक्षा के सप्लीमेंट्री एग्जाम थे, लेकिन तेज बारिश के चलते कई बच्चे परीक्षा केंद्र तक नहीं पहुंच पाये.

Read more!

प्रदेश में मानसून आने में अभी समय है. लेकिन प्रदेश में बिपरजॉय के असर के चलते हालात खराब हैं. मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अनुमान जताया है. उसके पहले प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश शुरू हो गई है. निवाड़ी के अलावा भोपाल, इंदौर, दतिया, दमोह, रायसेन, खजुराहो, उज्जैन, सतना और गुना जिलों में भी बारिश दर्ज की गई है.

बारिश ने मचाई तबाही
निवाड़ी में देर रात शुरू हुई तेज बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. पिछले दो-तीन दिनों तक लगातार बादल छाये रहने के बाद बुधवार रात तेज बारिश शुरू हो गई. यहां बेतवा और छोटे-मोटे नदी नाले बारिश के पानी के कारण उफान पर आ गए. निवाड़ी के ग्राम थौना में बारिश का कहर ज्यादा देखने को मिला. यहां पर 2-3 मकान के भी ढहने की खबर है. वहीं कई घरों के अंदर भी पानी भी घुस गया.

जान जोखिम में डाली, बाइक बह गई
बारिश के कारण निवाड़ी के तमाम नदी नाले भी उफान पर आ गए. लोग मान नहीं रहे हैं और अपनी जान जोखिम में डालकर नाला पार कर रहे हैं. आज सुबह मोटरसाइकिल पर बैठकर नाला पार कर रहे एक युवक की मोटरसाइकिल तेज पानी में बह गई. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. युवक ने मोटरसाइकिल बचाने की कोशिश भी खूब की, लेकिन बचा नहीं पाया. गनीमत रही कि किसी तरह युवक बच गया. बाइक चालक की पहचान पवन कुशवाहा निवासी टहरौली के रूप में हुई है. वह कुंवरपुरा गांव से टहरौली जा रहा था. इसी दौरान उसकी बाइक उफनते नाले में बह गई.

परीक्षा केंद्र नहीं पहुंच पाए बच्चे
तेज बारिश का असर पांचवी और आठवी के परिक्षार्थियों पर भी पड़ा है. निवाड़ी में आज पांचवी और आठवी की पुनः परीक्षा होना थी. परीक्षा देने का समय गुरूवार सुबह 9 बजे का रखा गया था, लेकिन तेज बारिश ने इस सब पर पानी फेर दिया. बारिश इतनी तेज हो रही थी कि बच्चे परीक्षा केंद्रों तक ही नहीं पहुंच पाए.

ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश के आधे से ज्यादा जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, बिपरजॉय ने यहां दिखाया असर

    follow google newsfollow whatsapp