MP Election 2023: मध्य प्रदेश कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी में डैमेज कंट्रोल करते हुए अरुण यादव समेत 3 बड़े नेताओं को शामिल करने के 4 घंटे बाद 16 सदस्यीय केंद्रीय चुनाव कमेटी का ऐलान किया गया, जिसमें मध्य प्रदेश से पूर्व मंत्री व डिंडौरी से आदिवासी विधायक ओमकार मरकाम को शीर्ष चुनाव कमेटी में चुना गया है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस इलेक्शन कमेटी का गठन किया है. 16 सदस्यीय समिति में मध्यप्रदेश से विधायक ओमकार मरकाम को भी शामिल किया गया है.
ADVERTISEMENT
इस कमेटी में मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, अंबिका सोनी, अधीर रंजन चौधरी, सलमान खुर्शीद, मधुसूदन मिस्त्री, उत्तम कुमार रेड्डी, टीएस सिंह देव, के जॉर्ज, प्रीतम सिंह, मोहम्मद जावेद, अमि याग्निक, पीएल पुनिया और के वेणुगोपाल को शामिल किया गया है.
मरकाम ने लिखा- इस गरीब आदिवासी को जगह देने के लिए धन्यवाद
सुरेश पचौरी, अजय सिंह और अरुण यादव स्क्रीनिंग कमेटी में
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले डैमेज कंट्रोल और संतुलन बनाने की कोशिश की गई है. विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करने से पहले ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने राज्य के तीन बडे़ नेताओं को स्क्रीनिंग कमेटी में शामिल करने का निर्णय लिया है. इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है. पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव, सुरेश पचौरी और पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल भैया को कमेटी में शामिल किया गया है.
कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष भंवर जितेंद्र सिंह अलवर हैं. जबकि ओडिशा के सांसद सप्तागिरी उल्का और यूपी कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को सदस्य बनाया गया था. अब तीन और नेता शामिल करने के बाद कमेटी में 6 सदस्य हो गए हैं.
ADVERTISEMENT