पट्टे के लिए परेशान आदिवासी युवक ने तहसीलदार के चैंबर में छोड़ा ये जहरीला जीव, मचा हड़कंप

MP News: अशोकनगर ज़िले के चंदेरी से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जमीन का पट्टा और आवास की राशि न मिलने से नाराज व्यक्ति ने नगर पालिका अध्यक्ष और तहसीलदार के चैम्बर में जहरीला जीव गोहेरा छोड़ दिया. इस मामले का वीडियो वायरल हो रहा है. गोहेरा जीव छोड़ने वाले युवक ने अपनी मांग […]

man left the poisonous creature Gohra in government office, ashoknagar news
man left the poisonous creature Gohra in government office, ashoknagar news

राहुल जैन

03 Jul 2023 (अपडेटेड: 04 Jul 2023, 07:12 AM)

follow google news

MP News: अशोकनगर ज़िले के चंदेरी से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जमीन का पट्टा और आवास की राशि न मिलने से नाराज व्यक्ति ने नगर पालिका अध्यक्ष और तहसीलदार के चैम्बर में जहरीला जीव गोहेरा छोड़ दिया. इस मामले का वीडियो वायरल हो रहा है. गोहेरा जीव छोड़ने वाले युवक ने अपनी मांग की ओर अधिकारियों का ध्यान खींचने के लिए ऐसा किया.

Read more!

एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें एक आदिवासी युवक पट्टा और सरकारी आवास की राशि न आने से परेशान होकर सरकारी दफ्तर में गोहरा छोड़ देता है. मामला ऐतिहासिक नगरी चंदेरी का है, जहां लंबे समय से प्रधानमंत्री आवास और कब्जे की जमीन पर पट्टे की मांग को लेकर लगातार अधिकारियों के चक्कर काट रहे तोताराम आदिवासी ने आज नगर पालिका अध्यक्ष और तहसीलदार के कार्यालय पहुंचकर अपनी नाराजगी जताई.

दफ्तर में छोड़ा जहरीला गोहरा

आपने लोगों को सरकारी अधिकारियों से अपना काम समय पर नहीं होने के चलते अपनी नाराजगी जाहिर करने के अलग-अलग तरीक़े देखे होंगे. लेकिन एक व्यक्ति ने नगर निगम के खिलाफ नाराजगी जाहिर करने के लिए अजीबो गरीब तरीका अपनाया, जिसके बारे में जानकर आपको गुस्से के साथ हसी भी आ सकती है. आवास पाने के लिए दफ्तरों के चक्कर काटने से परेशान तोताराम ने नगर पालिका अध्यक्ष और तहसीलदार के कार्यालय में जहरीला जीव गोहरा छोड़ दिया. जिसके बाद इन दफ्तरों में मौजूद अधिकारी और कर्मचारी हक्का-भक्का रह गए.

सीएमओ नहीं मिले तो निकाला गुस्सा
जानकारी के मुताबिक तोताराम सीएमओ के चेम्बर में गोहरा छोड़ने गया था, लेकिन वह नहीं मिले तो अध्यक्ष पर अपना गुस्सा निकाल दिया. जैसे ही इस व्यक्ति ने यह जीव छोड़ा तो चेम्बर में अफरा तफरी मच गई, क्योंकि यह जीव काफी जहरीला होता है. गोहरा अगर काट ले तो व्यक्ति की मौत जल्द ही हो जाती है. इसके बाद काफी समझाइश के बाद तोताराम ने वापस इस जहरीले जीव को पकड़ा.

पट्टा नहीं मिला तो सांप छोड़ेंगे
तोताराम आदिवासी जहरीले जीव और सांपों को पकड़ने का काम 40 सालों से करता आ रहा है. वह चंदेरी में एक भूमि पर वर्षों से रह रहा है और उसी जमीन पर पट्टे की मांग के साथ पीएम आवास की भी मांग कर रहा है. लेकिन उसे पट्टा नहीं मिला सका, जिससे नाराज होकर तोताराम अपनी जेब में जहरीला जीव गोहेरा रखकर गया और सीएमओ और तहसीलदार के सामने छोड़ दिया. तोताराम का कहना है कि यदि मुझे पट्टा और आवास नहीं मिला तो दोनों जगह इतने जहरीले सांप और गोहेरे छोड़ेंगे की इन्हें मुश्किल हो जाएगी.

ये भी पढ़ें: उफनते नाले पर रस्सियों से लटककर दूल्हा-दुल्हन समेत ऐसे पार कर गई बारात, VIDEO हो रहा वायरल

    follow google newsfollow whatsapp