कितनी पी है आज?...नशे में टल्ली कार्यकर्ता से गले मिले मंत्री तुलसी सिलावट, पूछा ऐसा सवाल कि वीडियो होने लगा वायरल

बुरहानपुर में जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट के सामने जब एक कार्यकर्ता शराब के नशे में धुत होकर पहुंचा तो मंत्री जी ने नाराजगी जताने के बजाय मजाकिया अंदाज में उसका स्वागत किया. मंत्री और नशे में टल्ली कार्यकर्ता की इस मुलाकात का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

टल्ली होकर पहुंचा बीजेपी कार्यकर्ता
टल्ली होकर पहुंचा बीजेपी कार्यकर्ता

अशोक सोनी

follow google news

मध्य प्रदेश की राजनीति में अक्सर दिलचस्प नजारे देखने को मिलते हैं लेकिन हाल ही में बुरहानपुर से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. मामला प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट के दौरे से जुड़ा है, जहाँ एक कार्यकर्ता के 'हाई जोश' ने सबको ठहाके लगाने पर मजबूर कर दिया. 

Read more!

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, मंत्री तुलसी सिलावट गुरुवार को बुरहानपुर के दौरे पर थे. यहां उन्होंने कलेक्टर कार्यालय में अधिकारियों के साथ जल व्यवस्था की समीक्षा बैठक की. बैठक के बाद जब वे बाहर निकले, तो एक बीजेपी कार्यकर्ता उनसे मिलने पहुंचा. वह कार्यकर्ता शराब के नशे में पूरी तरह धुत था.

मंत्री जी ने ली चुटकी और किया 'विशेष स्वागत'

नशे में टल्ली कार्यकर्ता को देखकर मंत्री जी नाराज होने के बजाय मुस्कुराने लगे। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, "अरे इसका तो स्वागत होना चाहिए." मंत्री सिलावट ने कार्यकर्ता से चुटकी लेते हुए पूछा, "कितनी पी है आज? पीकर तो आया है, चेहरे से ही पता चल रहा है." इतना ही नहीं, मंत्री जी ने बड़े ही आत्मीय भाव से कार्यकर्ता के गले में दुपट्टा (साफा) डालकर उसका स्वागत किया और उसके साथ तस्वीर भी खिंचवाई.

विकास कार्यों पर भी की चर्चा

इस हल्के-फुल्के पल के अलावा, मंत्री सिलावट ने जिले की विकास परियोजनाओं पर भी बात की. उन्होंने बताया कि ताप्ती और झील मिट्टी जैसी योजनाओं से लगभग 34 हजार हेक्टेयर क्षेत्र सिंचित होगा, जो खासकर आदिवासी इलाकों के लिए 'नींव का पत्थर' साबित होगा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में सरकार सिंचाई के रकबे को बढ़ाने के संकल्प को पूरा कर रही है. 

यह वीडियो अब इंटरनेट पर चर्चा का विषय बना हुआ है, जहां लोग मंत्री जी के सहज व्यवहार की तारीफ कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: इंदौर: मर्जी के खिलाफ जाकर गंदी हरकतें करता रहा अब्दुल, जब नहीं माना तो परेशान महिला ने जूतों से की पिटाई, वीडियो वायरल

    follow google news