विदिशा: ढाई साल की मासूम घर के बोरवेल में खेलते समय गिरी, अटकी जान, 16 फीट तक हुई खुदाई

Vidisha News:  मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के कजारिया बरखेड़ा गांव में एक ढाई साल की बच्ची अस्मिता घर में बने बोरवेल में गिर गई है. जानकारी लगते ही मौके पर बचाव और राहत दल मौके पर पहुंच गया है और रेस्क्यू शुरू हो गया है. बोरबेल के चारों तरफ से खुदाई शुरू हो गई […]

Two and a half year old Asmita fell in borewell in Vidisha, administration reached the spot for rescue
Two and a half year old Asmita fell in borewell in Vidisha, administration reached the spot for rescue

विवेक सिंह ठाकुर

18 Jul 2023 (अपडेटेड: 18 Jul 2023, 11:39 AM)

follow google news

Vidisha News:  मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के कजारिया बरखेड़ा गांव में एक ढाई साल की बच्ची अस्मिता घर में बने बोरवेल में गिर गई है. जानकारी लगते ही मौके पर बचाव और राहत दल मौके पर पहुंच गया है और रेस्क्यू शुरू हो गया है. बोरबेल के चारों तरफ से खुदाई शुरू हो गई है. मासूम अस्मिता अहिरवार को बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है.  यह घटना जिला मुख्यालय से लगभग 100 किलोमीटर दूर सुबह करीब 11 बजे हुई है. ढाई साल की अस्मिता जिंदगी बचाने के लिए लगातार प्रयास जारी हैं. साढे 16 फिट तक खुदाई कंप्लीट हो गई है. करीब 2 फिट और खुदाई होगी. प्रशासन का रेस्क्यू लगातार जारी है और इसके लिए दो जेसीबी और ट्रैक्टर मौके पर काम पर लगाए गए हैं.

Read more!

कांग्रेस नेता अरुण यादव ने ट्वीट कर बच्ची की सलामती के लिए प्रार्थना की है. साथ ही सवाल उठाया है कि आखिर ऐसी घटनाएं एमपी में कब रुकेंगी.

जानकारी के मुताबिक, विदिशा के गांव में ढाई साल की मासूम बच्ची अस्मिता अहिरवार खेलते समय अपने घर के ही बोरवेल में गिर गई. घटना की जानकारी लगते ही हड़कंप मच गया, आनन- फानन में पूरे मामले की जानकारी प्रशासन को दी गई. मौके पर तहसीलदार और पुलिस विभाग की टीमें मौजूद हैं. बच्ची करीब 20 फुट पर फंसी हुई है. जिसे बाहर निकालने के लिए जेसीबी मशीन से खुदाई शुरू हो गई है.

 

विदिशा में अब ढाई साल की अस्मिता बोरवेल में गिर गई है. फोटो- एमपी तक

बच्ची को बाहर निकालने के प्रयास जारी
एडिशनल एसपी समीर यादव के मुताबिक ढाई साल की बच्ची का नाम स्मिता है और इंदर सिंह का जो घर है उसके ही आंगन में बने बोरवेल में बच्ची गिर गई है प्रशासन को पहुंचा दिया गया है और हम उसको सुरक्षित बाहर निकालने की कोशिश कर रहे.

ये भी पढ़ें: विदिशा: 70 फुट गहरे बोरवेल में मौत से जूझ रहा 10 साल का मासूम, बचाने के अंतिम प्रयास जारी

    follow google news