राहुल गांधी पर भड़के केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, बोले ‘वे PM को नहीं बल्कि देश को गाली दे रहे हैं’

MP POLITICAL NEWS: राहुल गांधी द्वारा ब्रिटेन में कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में दिए गए बयान को लेकर केंद्र सरकार के मंत्री हमलावर हैं. इसी क्रम में अब केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी राहुल गांधी के बयान पर नाराजगी जताई है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह इस समय मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में हैं. उन्होंने कहा कि यह […]

Rahul Gandhi Giriraj Singh central minister chhindwara news Rahul Gandhi statement
Rahul Gandhi Giriraj Singh central minister chhindwara news Rahul Gandhi statement

पवन शर्मा

• 09:37 AM • 03 Mar 2023

follow google news

MP POLITICAL NEWS: राहुल गांधी द्वारा ब्रिटेन में कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में दिए गए बयान को लेकर केंद्र सरकार के मंत्री हमलावर हैं. इसी क्रम में अब केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी राहुल गांधी के बयान पर नाराजगी जताई है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह इस समय मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में हैं. उन्होंने कहा कि यह देश का दुर्भाग्य है कि ‘राहुल गांधी बार-बार विदेशी धरती पर जाकर प्रधानमंत्री का अपमान करते हैं. राहुल गांधी ऐसा करके देश के पीएम को गाली नहीं दे रहे हैं बल्कि वे ऐसा करके अपने देश को ही गाली दे रहे हैं’.

Read more!

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह छिंदवाड़ा में तीन दिवसीय दौरे पर आए हैं. वे आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर कमलनाथ के गढ़ में उनके खिलाफ चुनावी रणनीति तैयार करने में लगे हुए हैं. शुक्रवार को उन्होंने छिंदवाड़ा कलेक्ट्रेट में प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक भी ली.

बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ‘राहुल गांधी ने ब्रिटेन की यूनिवर्सिटी में जाकर देश के खिलाफ ही अनाप-शनाप बोला है, जिसकी निंदा करते हैं’. पत्रकारो से चर्चा के दौरान राहुल गाँधी के द्वारा लगाए जा रहे आरोपों के बारे में कहा कि ‘राहुल गांधी सदन के अंदर तर्क पूर्ण जबाब नही देते हैं और विदेशो में जाकर प्रधानमंत्री को गाली देते हैं. वो प्रधानमंत्री को गाली नही दे रहे है वो देश को गाली दे रहे हैं’.

राहुल गांधी को सदन में तर्क नहीं सूझते हैं, विदेशों में जाकर गालियां देते हैं- गिरिराज सिंह
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने कहा कि राहुल गांधी को आपने लोकसभा में बोलते हुए सुना होगा. वहां पर उन्हें अपनी बात के समर्थन में तर्क नहीं सूझते हैं. लेकिन जैसे ही विदेशी दौरों पर जाते हैं तो वहां जाकर देश की सरकार, हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काे लेकर गालियां देना शुरू कर देते हैं. आज भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की साख को रूस, अमेरिका और चाइना भी मानने को मजबूर है. प्रधानमंत्री ने दुनिया में भारत के झंडे को बुलंद किया है.

कमलनाथ के गढ़ में BJP के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह आज पहुंचेंगे, छिंदवाड़ा में बीजेपी को मजबूत करने लेंगे संगठन की बैठक

क्या बोले राहुल गांधी?
राहुल गांधी ने ब्रिटेन की कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में भाषण देते हुए कहा कि ‘भारत में मीडिया और न्यायपालिका केंद्र सरकार के नियंत्रण में है. मेरे फोन में पेगासस सॉफ्टवेयर था, जिसके जरिए मेरी जासूसी होती थी. खुफिया अधिकारियों ने मुझे बताया कि आपका फोन रिकॉर्ड हो रहा है. विपक्ष के कई नेताओं पर झूठे केस किए गए. मेरे ऊपर कई आपराधिक मामले दर्ज कराए गए हैं. ऐसे मामलों में केस दर्ज हुए, जो बनता ही नहीं था. जिनका कोई मतलब भी नहीं बनता था. हम अपना बचाव करने की कोशिश कर रहे हैं’

    follow google newsfollow whatsapp