सुहागरात से पहले दूल्हे को उठा ले गई पुलिस, बिना विदाई के मंडप में बैठी रही दुल्हन

OMG Marriage: मध्यप्रदेश के सतना में एक अनोखी शादी का मामला सामने आया है. इस अनोखी शादी में दूल्हा जेल से निकलकर आया और पुलिस वाहन में बैठकर विवाह समारोह में पहुंचा. दूल्हे के साथ उसे चारो ओर से घेरकर खड़े थे पुलिस जवान. ऐसी अनोखी बारात देखकर हर कोई हैरान था. विवाह समारोह स्थल […]

satna news mp news satna unique wedding mp jail department
satna news mp news satna unique wedding mp jail department

योगीतारा दूसरे

17 May 2023 (अपडेटेड: 17 May 2023, 10:18 AM)

follow google news

OMG Marriage: मध्यप्रदेश के सतना में एक अनोखी शादी का मामला सामने आया है. इस अनोखी शादी में दूल्हा जेल से निकलकर आया और पुलिस वाहन में बैठकर विवाह समारोह में पहुंचा. दूल्हे के साथ उसे चारो ओर से घेरकर खड़े थे पुलिस जवान. ऐसी अनोखी बारात देखकर हर कोई हैरान था. विवाह समारोह स्थल पर जब दूल्हा मंच पर बैठ गया, तब भी पुलिस के जवान मंच से नीचे कतारबद्ध होकर दूल्हे के सामने ही बैठे रहे. इसके बाद पुलिस पहरे में ही शादी की रस्में शुरू हुईं. दूल्हा और दुल्हन के परिवार वालों को छोड़कर जो भी मेहमान इस शादी में शामिल हुए वे ऐसी शादी देखकर हैरान थे.

Read more!

इस शादी की चर्चा इसलिए भी ज्यादा हो रही है, क्योंकि पुलिस ने दूल्हे को ये मौका भी नहीं दिया कि वह सुहागरात मना सके और शादी हाेते ही सुबह छह बजते ही दूल्हे को लेकर पुलिस चली गई, इधर, दुल्हन विदाई के बगैर ही बैठी रही.

दरअसल सतना जिले में विक्रम चौधरी की यह शादी हुई. विक्रम चौधरी आबकारी एक्ट के तहत जेल में बंद था. जबकि 16 मई को उसकी शादी होना थी. आरोपी ने कोर्ट में अर्जी दी थी कि उसकी शादी कराई जाए. कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस आरोपी को लेकर उसके ससुराल मैहर के करुआ गांव पहुंची. जहां पुलिस अभिरक्षा में विक्रम का जयमाला और सात फेरे जैसी रस्में संपन्न कराई गई.

सतना में एक युवक की शादी बनी चर्चा का विषय फोटो- एमपी तक

थानेदार, एसआई, प्रधान आरक्षक समेत कुल 8 पुलिस कर्मियों ने अपनी देखरेख में शादी की रस्म रिवाजों को पूरा कराया. कोर्ट ने सुबह 6 बजे तक की मोहलत दी थी. इस बीच सारी रस्मों को पूरा किया जाना था. पुलिस अभिरक्षा में ही कोर्ट के ऑर्डर के तहत शादी की रस्में निर्धारित समय में पूरी हुईं.

शादी कराने के बाद वापस ले गए जेल
एसआई विनय त्रिपाठी ने कहा कि आरोपी विक्रम चौधरी घूरडांग का निवासी है जो 34/2 का अभियुक्त है. जिसको माननीय न्यायालय ने जेल भेजा था. चूंकि आज की डेट में इसकी शादी थी तो अभियुक्त ने न्यायालय में आवेदन लगाया था.  न्यायालय ने आदेशित किया कि सुरक्षा व्यवस्था देकर पूरे रीति रिवाज से शादी कराई जाए. सुबह 6 बजे तक का समय दिया है. सुबह 6 से 7 के बीच इसे जेल में दाखिल करना था. शादी कराने के बाद दूल्हें को वापस जेल भेज दिया गया.

ये भी पढ़ें: लाखों में सैलरी, फिर भी सेहरा बांध दूल्हे ने बैलगाड़ी पर निकाली बारात, लोग बोले- गजब कर दिया…

ये भी पढ़ें: घोड़ी पर बैठकर शादी करने निकली दुल्हन, आगे-पीछे नाचे बाराती; सुर्खियों में छाई ये अनोखी शादी

    follow google news