UP के डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य BBC डॉक्यूमेंट्री पर बोले, “जितना कीचड़ उछालोगे, उतना कमल खिलेगा”

MP POLITICAL NEWS: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर आई बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री विवाद में अब यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बयान सामने आया है. केशव प्रसाद मौर्य का कहना है कि जितना भी कीचड़ कमल पर उछाला जाएगा, वह पहले से अधिक खिलेगा. यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य गुरुवार को […]

NewsTak

अशोक शर्मा

26 Jan 2023 (अपडेटेड: 26 Jan 2023, 03:22 PM)

follow google news

MP POLITICAL NEWS: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर आई बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री विवाद में अब यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बयान सामने आया है. केशव प्रसाद मौर्य का कहना है कि जितना भी कीचड़ कमल पर उछाला जाएगा, वह पहले से अधिक खिलेगा. यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य गुरुवार को मध्यप्रदेश के दतिया में आए थे. वे यहां पर पीतांबरा पीठ के दर्शन करने पहुंचे थे. यहां दर्शन और पूजा-अर्चना करने के बाद केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री पूरी तरह से प्रधानमंत्री और देश की छवि खराब करने की साजिश के तहत रिलीज की गई है.

Read more!

केशव प्रसाद बताते हैं कि जितना अधिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर कीचड़ उछालने की साजिश हुई है, वह खुद और हमारी पार्टी का कमल पहले से अधिक खिलकर सामने आया है. जब देश की सर्वाेच्च अदालत सुप्रीम कोर्ट ने ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को क्लीन चिट दे दी थी तो ऐसे में बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री का कोई बहुत वजूद रह नहीं जाता है. यह पूरी तरह से प्रधानमंत्री की छवि को खराब करने के लिए गढ़ी गई है. विपक्ष बेवजह ही इसके सहारे अपनी राजनीतिक जमीन तलाश करने की कोशिश कर रहा है. लेकिन उसे इसमें कोई सफलता नहीं मिलेगी. विपक्ष जितना अपशब्द बोलेगा, प्रधानमंत्री उतना ही आगे बढ़ेंगे. पीतांबरा माता की कृपा हमारे साथ है.

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने भी नकारा है इस डॉक्यूमेंट्री को
यूपी के डिप्टी सीएम ने बताया कि खुद ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने भी बीबीसी की इस डॉक्यूमेंट्री को नकारा है. ऋषि सुनक ने भी कहा है कि वे इस डॉक्यूमेंट्री के तथ्यों से सहमत नहीं हैं. लेकिन विपक्ष बार-बार इस डॉक्यूमेंट्री का नाम लेकर प्रधानमंत्री को बदनाम करने की कोशिश कर रहा है. मैं बार-बार कहता हूं कि जितनी बार भी प्रधानमंत्री को बदनाम करने की कोशिश विपक्ष द्वारा की जाएगी, वो और आगे बढ़ेंगे और कमल पहले से अधिक खिलेगा.

माई से मांगी है वर्ष 2024 की जीत और 400 सीटें
मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए यूपी के डिप्टी सीएम ने कहा कि पीतांबरा माई के दरबार में जो भी आता है, उसकी मन्नत पूरी होती है. हम भी यहां वर्ष 2024 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी की जीत की प्रार्थना लेकर आए हैं. इसके साथ ही हमने माता से अबकी बार,400 सीट पार का आर्शीवाद मांगा है. हमें उम्मीद है कि पीतांबरा माई की कृपा से बीजेपी इस बार लोकसभा चुनाव में 400 से अधिक सीटें जीतने में कामयाब होगी.

    follow google news