बिग बॉस-16 विनर MC Stan के लाइव कॉन्सर्ट में हंगामा, करनी सेना के विरोध के बाद जो हुआ, उसे जान चौक जाएंगे आप

Indore news: मशहूर रैपर और बिग बॉस 16  के विनर एमसी स्टैन का इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र के एक होटल में स्टैन का रैप सॉग का इवेंट आयेाजित किया गया था. जिसमें स्टैन को पहले से ही हिदायत दी गई थी, कि यदि उसने आपत्तिजनक किसी भी शब्द का प्रयोग किया तो करनी सेना […]

Uproar in Bigg Boss-16 winner MC Stan's live concert, you will be shocked to know what happened after Karni Sena's protest
Uproar in Bigg Boss-16 winner MC Stan's live concert, you will be shocked to know what happened after Karni Sena's protest

धर्मेंद्र कुमार शर्मा

18 Mar 2023 (अपडेटेड: 19 Mar 2023, 01:26 PM)

follow google news

Indore news: मशहूर रैपर और बिग बॉस 16  के विनर एमसी स्टैन का इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र के एक होटल में स्टैन का रैप सॉग का इवेंट आयेाजित किया गया था. जिसमें स्टैन को पहले से ही हिदायत दी गई थी, कि यदि उसने आपत्तिजनक किसी भी शब्द का प्रयोग किया तो करनी सेना उसका विरोध करेगी. लेकिन स्टैन नहीं माने और देर रात जैसे ही इवेंट के समय गायक ने गाना गाया करणी सेना स्टेज पर पहुंच गई. इसके बाद हालात ऐसे बने की एमसी स्टैन को स्टेज छोड़कर भागना पड़ा. हंगामा बढ़ते देख पुलिस ने हल्की फुल्की लाठियां बरसाना शुरू कर दिया.

Read more!

जानकारी के मुताबिक, कल यानी 17 मार्च को रैपर का इंदौर में एक लाइव शो था. इस मौके पर हजारों की भीड़ अपने चहेते स्टार की एक झलक पाने के लिए पहुंची थीं. हालांकि, तभी करणी सेना  के सदस्यों ने स्टेज पर पहुंचकर जमकर हंगामा किया. कहा गया कि एमसी स्टैन के गानों में खुलेआम गाली-गलौज और महिलाओं को ऑब्जेक्टिफाई  किया जाता है. इसके साथ ही आरोप है कि स्टैन अपने रैप सॉन्ग्स में ड्रग्स को प्रमोट करते हैं. जिससे यूथ पर गलत प्रभाव पड़ रहा है.

करणी सेना ने एमसी स्टैंन को दी धमकी
करणी सेना द्वारा स्टेज पर चढ़कर सभी इवेंट में आए दर्शकों को इस बात की भी हिदायत दी गई कि करणी सेना लगातार इस तरह के आपत्तिजनक और अभद्र स्टेज शो करने वालों का विरोध कर रही है. वहीं एमसी स्टैंन को हिदायत देते हुए कहा कि, वह जहां भी मिलेगा वहीं मार खाएगा. करणी सेना के कार्यकर्ता जैसे ही स्टेज पर पहुंचे होटल संचालक को इवेंट तुरंत बंद करना पड़ा. घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एमसी स्टैन बीच शो से निकलकर काफी तेजी से अपनी गाड़ी में बैठकर जाते नजर आ रहे हैं. रैपर के पीछे लगी भीड़ को भी वीडियो में साफ देखा जा सकता है.

फोटो: धर्मेंद्र कुमार शर्मा

संस्कृति पर वार हम सहन नही करेंगे
करणी सेना जिला अध्यक्ष अनुराग प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि  हमने पहले ही बताया था. इंदौर में शो करोगे तो गालियां नही चलेगी पर वो माने नही हमने विरोध किया. उनको शो छोड़कर जाना पड़ा ये हम बच्चो को क्या संस्कार दे रहे हैं.  Mc stan BIG BOSS WINNER करणी सेना द्वारा किया गया अश्लील गानों का विरोध किया गया है. हमें किसी से कोई निजी बुराई या दुश्मनी नही है. पर अगर बात हमारी संस्कृति पर आएगी तो हम चुप नही बैठेगे.

पुलिस को करना पड़ा हल्का बल प्रयोग
करणी सेना द्वारा किए जा रहे विरोध को देखते हुए होटल मैनेजमेंट ने प्रोग्राम को बंद कर दिया. सड़कों पर सैकड़ों की तादाद में पब्लिक एकत्रित हो गई थी. जहां एक तरफ करणी सेना लगातार एमसी स्टैंन का विरोध कर रही थी, वहीं दूसरी तरफ कॉन्सर्ट कैंसिल होने से नाराज पब्लिक ने होटल को चारों तरफ से घेर लिया. विवाद बढ़ता देख तीन थानों का पुलिस बल मौके पर पहुंचा. हालात काबू में करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. कई घंटों तक यह हंगामा चलते रहा.

ये भी पढ़ें; बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन अपनी बेटी की डेब्‍यू फिल्म के लिए तलाश रहीं MP में लोकेशन, रायसेन पहुंच ये किया काम

    follow google newsfollow whatsapp