वंदे भारत: भोपाल से दिल्ली यात्रा करने वालों को मिलेगा एक ही स्टॉपेज, जानें ट्रेन के ताजा अपडेट

Vande Bharat Express: एमपी की राजधानी भोपाल से दिल्ली यात्रा करने वालों के लिए अच्छी खबर है. देश की 11वीं वंदे भारत एक्सप्रेस भोपाल से शुरू होकर दिल्ली तक जाएगी. मध्‍य प्रदेश की पहली वंदे भारत ट्रेन भोपाल पहुंच चुकी है. ये सेमी हाई स्पीड ट्रेन 1 अप्रैल से भोपाल से नई दिल्‍ली के बीच […]

Vande Bharat Express will be available between Bhopal-Delhi from April 1 know full details
Vande Bharat Express will be available between Bhopal-Delhi from April 1 know full details

एमपी तक

29 Mar 2023 (अपडेटेड: 29 Mar 2023, 02:15 PM)

follow google news

Vande Bharat Express: एमपी की राजधानी भोपाल से दिल्ली यात्रा करने वालों के लिए अच्छी खबर है. देश की 11वीं वंदे भारत एक्सप्रेस भोपाल से शुरू होकर दिल्ली तक जाएगी. मध्‍य प्रदेश की पहली वंदे भारत ट्रेन भोपाल पहुंच चुकी है. ये सेमी हाई स्पीड ट्रेन 1 अप्रैल से भोपाल से नई दिल्‍ली के बीच दौड़ना शुरू कर देगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई दिल्‍ली-भोपाल वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. देश में अब तक कुल 10 वंदे भारत एक्‍सप्रेस ट्रेनें चल रही हैं. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में भोपाल से नई दिल्‍ली का सफर 7 घंटे और 50 मिनट में पूरा करेगी. आने वाले समय में वंदे भारत के इस सफर में समय काफी कम हो सकता है. अभी ट्रेन अपनी पूरी स्पीड से नही चलाई जाएगी. जब वंदे भारत एक्सप्रेस अपनी पूरी स्पीड से चलेगी तो दिल्ली तक का सफर महज 6 घंटे में पूरा किया जाएगा.

Read more!

भोपाल से नई दिल्‍ली के बीच चलने वाली शताब्‍दी एक्‍सप्रेस, अपनी श्रेणी की सबसे तेज चलने वाली ट्रेन है. वंदे भारत एक्‍सप्रेस की अधिकतम स्पीड भी 160 किलोमीटर प्रति घंटा है. रेलवे सूत्रों का कहना है कि भोपाल-नई दिल्‍ली वंदे भारत एक्‍सप्रेस अभी 120 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से दौड़ेगी. यह 52 सेकंड में 100 की स्पीड पकड़ लेती है.

ये रहेगा वंदे भारत का टाइम टेबल
वंदे भारत एक्‍सप्रेस ट्रेन भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्‍टेशन से सुबह 5 बजे रवाना होगी. यह 11 बजकर 40 मिनट पर आगरा पहुंचेगी. शेड्यूल के अनुसार, आगरा पहला और एकमात्र स्टॉपेज बनाया गया है. यहां ट्रेन 5 मिनट रुककर दिल्‍ली के लिए रवाना हो जाएगी. दोपहर 1 बजकर 45 मिनट पर दिल्‍ली पहुंचेगी. वापसी में नई दिल्‍ली से यह दोपहर बाद 2:45 बजे रवाना होगी और शाम 4 बजकर 40 मिनट पर आगरा पहुंचेगी. यहां 5 मिनट रुककर भोपाल के लिए रवाना हो जाएगी. रात 10 बजकर 35 मिनट पर वंदे भारत एक्‍सप्रेस रानी कमलापति रेलवे स्‍टेशन पर पहुंच जाएगी.

स्टॉपेज में हो सकता है बड़ा बदलाव
आने वाले समय में वंदे भारत एक्सप्रेस के स्टॉपेज में बदलाव किया जा सकता है. सूत्रों की माने तो झांसी और बीना के अलावा ग्वालियर में भी इसका स्टापेज किया जा सकता है. इसके अलावा वंदे भारत एक्सप्रेस को न्यू दिल्ली के बजाय हजरत निजामुदीन तक चलाने पर विचार किया जा रहा है. इस बदलाव से ट्रेन करीब आधा घंटे पहले स्टेशन पर पहुंच जाएगी.

शताब्दी से अधिक देना होगा किराया
देश में चल रही शताब्‍दी एक्‍सप्रेस ट्रेनों में स्‍लीपर श्रेणी के कोच नहीं होते हैं. इनमें एसी चेयर और एसी एग्‍जीक्‍यूटिव चेयर श्रेणी के ही डिब्‍बे होते हैं. नई दिल्‍ली-रानी कमलापति शताब्‍दी एक्‍सप्रेस का चेयर कार का किराया 1580 रुपये है. वहीं दिल्‍ली से भोपाल तक अगर आप एग्जीक्यूटिव चेयर कार में सफर करते हैं, तो आपको 2590 रुपये देने होंगे. इसके अलावा एग्जीक्यूटिव का किराया करीब 3300 रूपये तक हो सकता है. ये ट्रेन पूरे सप्ताह के 6 दिन चलेगी.

ये भी पढ़ें: भोपाल-दिल्ली के बीच 1 अप्रैल से वंदे भारत एक्सप्रेस की मिल रही सौगात, यहां जानें पूरी डिटेल

    follow google newsfollow whatsapp