जबलपुर की वेदिका ठाकुर ने 10 दिन के संघर्ष के बाद अस्पताल में तोड़ा दम, BJP नेता मारी थी गोली

Jabalpur News: जबलपुर में बीजेपी नेता की गोली से घायल होने वाली युवती ने आज अस्पताल में आखिरी सांस ली. करीब 10 दिनों तक जिंदगी और मौत के बीच झूलने के बाद वेदिका ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. आपको बता दें कि वेदिका को आईसीयू में रखा गया था. ऑर्गन फेल होने की वजह […]

BJP Leader, Jabalpur News, Jabalpur Crime, Jabalpur BJP
BJP Leader, Jabalpur News, Jabalpur Crime, Jabalpur BJP

धीरज शाह

• 07:15 AM • 26 Jun 2023

follow google news

Jabalpur News: जबलपुर में बीजेपी नेता की गोली से घायल होने वाली युवती ने आज अस्पताल में आखिरी सांस ली. करीब 10 दिनों तक जिंदगी और मौत के बीच झूलने के बाद वेदिका ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. आपको बता दें कि वेदिका को आईसीयू में रखा गया था. ऑर्गन फेल होने की वजह से वह वेंटिलेटर पर थी. शव के पोस्ट मार्टम के बाद शाम को उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

Read more!

मामला जबलपुर के संजीवनी नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत धनवंतरी नगर का है. संजीवनी नगर थाने में रहने वाली युवती बीजेपी नेता प्रियांश विश्वकर्मा की परिचित थी. युवती दोपहर में प्रियांश के कार्यालय में थी तभी उसे गोली लग गई. जिसके बाद प्रियांश ने ही फोन करके युवती के परिवार वालों को जानकारी दी कि देविका की तबीयत खराब है और उसे अस्पताल में भर्ती करवाने ले जा रहे हैं. इसके बाद युवती को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

ICU में इलाज के दौरान मौत
गोली लगने के 10 दिन बाद अस्पताल में इलाज के दौरान वेदिका की मृत्यु हो गई. 16 जून को जबलपुर में भाजपा नेता के दफ्तर में गोली लगने की वजह से वह बुरी तरह घायल हो गई थी. जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उसके सीने में गोली फंसी हुई थी, जिसकी वजह से उसे आईसीयू में भर्ती किया गया था. लंबे समय से वह वेंटिलेटर पर थी, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

सीसीटीवी और पिस्टल लेकर हुआ था फरार
16 जून को जबलपुर के भाजपा नेता प्रियांश विश्वकर्मा ने 16 जून को अपने ऑफिस में गोली चलाई थी, जिससे युवती वेदिका घायल हो गई थी. आरोपी प्रियांश विश्वकर्मा ऑफिस में लगे सीसीटीवी कैमरे और पिस्टल लेकर फरार हो गया था. वह गोली मारने के बाद 7 घंटे तक अपनी गाड़ी में लेकर घूमता रहा. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज किया है.

ये भी पढ़ें: भाजपा नेता के दफ्तर में युवती को लगी गोली, मौके से पिस्टल और सीसीटीवी रिकॉर्डिंग लेकर हुआ फरार

    follow google news