BJP में मुख्यमंत्री पद के कितने दावेदार! अब इस दिग्गज नेता ने भी जताई CM बनने की इच्छा

MP Election 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Election) नजदीक हैं. बीजेपी (BJP) ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर चौंकाया है, लेकिन पार्टी के सीएम फेस को लेकर अभी भी सस्पेंस बरकरार है. ऐसे में पार्टी के कई चेहरे मुख्यमंत्री पद के दावेदार माने जा रहे हैं. अब बीजेपी के दिग्गज नेता गोपाल […]

Minister Gopal Bhargava Shivraj govt big announced mp assembly election
Minister Gopal Bhargava Shivraj govt big announced mp assembly election

एमपी तक

07 Oct 2023 (अपडेटेड: 07 Oct 2023, 02:18 PM)

follow google news

MP Election 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Election) नजदीक हैं. बीजेपी (BJP) ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर चौंकाया है, लेकिन पार्टी के सीएम फेस को लेकर अभी भी सस्पेंस बरकरार है. ऐसे में पार्टी के कई चेहरे मुख्यमंत्री पद के दावेदार माने जा रहे हैं. अब बीजेपी के दिग्गज नेता गोपाल भार्गव (Gopal Bhargava) ने भी सीएम पद को लेकर दावा पेश कर दिया है और मुख्यमंत्री (CM) बनने की इच्छा जताई है.

Read more!

ये भी पढ़ें:  रहली विधानसभा: कैसे बीजेपी का अभेद्य गढ़ बन गई ये सीट? यहां से 8 बार के विधायक फिर ठोक रहे ताल

गोपाल भार्गव की सीएम बनने की इच्छा?

8 बार के विधायक और शिवराज सरकार में मंत्री गोपाल भार्गव ने मंच से बयान देते हुए कहा, “मेरे गुरु की इच्छा है कि मैं एक बार और चुनाव लड़ूं, तो हो सकता है कि, यह ईश्वरीय संदेश हो, क्योंकि पार्टी ने इस चुनाव में किसी को मुख्यमंत्री पद के लिए प्रोजेक्ट नहीं किया है.” गोपाल भार्गव के इस बयान के बाद मुख्यमंत्री पद के दावेदारों की लिस्ट में उनका नाम शामिल हो गया है. बीजेपी अपना 70 प्लस वाला फार्मूला लागू नहीं करती है, तो गोपाल भार्गव एक बार फिर विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं. 1985 से गोपाल भार्गव लगातार चुनाव जीतते आ रहे हैं. गोपाल भार्गव रहली विधानसभा से 8 बार से विधायक हैं.

Loading the player...

ये भी पढ़ें: CM शिवराज जनता से क्यों पूछ रहे हैं- ‘चुनाव लड़ूं या नहीं’? सामने आया चौंकाने वाला जबाव

बीजेपी में CM फेस के कई दावेदार

बीजेपी ने मध्य प्रदेश में उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट में कई सांसदों और केंद्रीय मंत्रियों समेत पार्टी के दिग्गज नेताओं को चुनावी मैदान में उतारा है. केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल, नरेंद्र सिंह तोमर, फग्गन सिंह कुलस्ते और बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को विधानसभा चुनाव में टिकट दिया गया है. ये सभी मुख्यमंत्री पद के लिए दावेदार माने जाते रहे हैं. आगे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी विधानसभा चुनाव का टिकट देने और सीएम फेस बनाने की चर्चा भी जोरों पर है. वहीं शिवराज सिंह चौहान पर भी पार्टी फिर से भरोसा जता सकती है. अगर इस हिसाब से देखा जाए तो बीजेपी में सीएम फेस के लिए कई दावेदारों के नाम सामने आ सकते हैं.

ये भी पढ़ें:  क्या BJP के सुपर 8 ‘बॉस’ फंस गए कांग्रेस के चक्रव्यूह में, दिग्गजों के ग्राउंड पर इतनी खमोशी क्यों?

हर चीज का मुहुर्त होता है

गोपाल भार्गव ने मंच से बयान देते हुए कहा गुरू जी ने कहा कि एक बार और चुनाव लड़ जाओ, अंतिम चुनाव होगा. ऐसा भी नहीं है कोई चाहत हो, लोग सरपंच-पार्षद बनने के लिए परेशान होते हैं, भगवान ने मुझे सबकुछ बनाया है. मुख्यमंत्री के समान पद नेता प्रतिपक्ष भी मैं रहा हूं. हर चीज का मुहुर्त होता है. हो सकता है इस नगर परिषद से आपकी आवाज चली जाए. गोपाल भार्गव का इशारा सीधा सीएम बनने को लेकर था.

ये भी पढ़ें: MP में कौन होगा बीजेपी का CM फेस? क्या प्रहलाद पटेल बन सकते हैं विकल्प? जानें

    follow google news