‘बाहर मेरी बड़ी साख, लेकिन घर पर मुझे 3000 से ज्यादा नहीं मिलते’, विजयवर्गीय ने खोली पोल!

Viral Video: मध्य प्रदेश कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं, जहां इन दोनों सोशल मीडिया पर उनका फाइनेंस मैनेजमेंट का अंदाज मजाकिया लहजे में बताने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है…

kamalnath join bjp, kamalnath will join bjp, kamalnath news, kailash vijayvargiya, kailash vijayavargiya on kamalnath, bjp, congress, mp politics, madhya pradesh news, breaking news, kamalnath will not join bjp, nakulnath, कैलाश
kamalnath join bjp, kamalnath will join bjp, kamalnath news, kailash vijayvargiya, kailash vijayavargiya on kamalnath, bjp, congress, mp politics, madhya pradesh news, breaking news, kamalnath will not join bjp, nakulnath, कैलाश

धर्मेंद्र कुमार शर्मा

28 Jan 2024 (अपडेटेड: 28 Jan 2024, 01:15 PM)

follow google news

Kailash Vijayvargiya Video: मध्य प्रदेश कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं, उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वह ‘फाइनेंस मैनेजमेंट’ का अंदाज मजाकिया लहजे में बता रहे हैं और अब उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें कैलाश विजयवर्गीय अपने ही घर की पोल खोलते हुए नजर आ रहे हैं.

Read more!

देखें वायरल वायरल वीडियो

Loading the player...

‘डेंटिस्ट सेपिंग स्माइल चेंजिंग लाइव थीम’ पर इंडियन डेंटल एसोसिएशन की 41वीं IDA एमपी स्टेट डेंटल कॉन्फ्रेंस का आयोजन 20 जनवरी को ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में किया गया था, जिसमें कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गी भी शामिल हुए थे. मंच पर कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय मजाकिया अंदाज में फाइनेंस मैनेजमेंट के गुण सभी को बता रहे थे, जिसमें उन्होंने कहा कि आज भी मुझे घर से मात्र ₹3000 दिए जाते हैं.

घर के अंदर मेरी 3000 रुपये की साख: विजयवर्गीय

उन्होंने आगे कहा, “मैं दोस्तों से कभी-कभी मजाक में बोलता हूं कि भले ही मेरी बाजार में बड़ी साख हो लेकिन मेरे घर के अंदर ₹3000 की है, विजयवर्गीय ने कहा की बीवी ₹3000 से ज्यादा नहीं देती है मैं 3000 जल्दी खत्म कर दिया तो कहती है, क्यों तुमने 3000 इतनी जल्दी खर्च कर दिए मैंने कहा कि मैं चार-पांच मंदिर गया था तो खर्च हो गए, जिस पर पत्नी कहती है की 500-500 के नोट चढ़ा दिए. अब अगली बार 50-50 रुपए के नोट रखना.

ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी में बड़ा बदलाव, इन दो नेताओं को दे दी मध्य प्रदेश की जिम्मेदारी

अब वीडियो हो गया वायरल

वायरल वीडियो में कैलाश विजयवर्गीय सरकार के फाइनेंस मिनिस्ट्री को लेकर बोल रहे थे विजयवर्गीय ने कहा कि किसी भी सरकार के लिए फाइनेंस मिनिस्ट्री सबसे महत्वपूर्ण होती है, हमारे देश की फाइनेंस मिनिस्ट्री भी एक महिला के हाथ में है और घरों में भी फाइनेंस मिनिस्ट्री महिला के हाथ में ही रहती है. वही घर चलती है. जहां मजाक मजाक में विजयवर्गीय ने मंच से अपने ही घर की पोल खोल कर रख दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

    follow google newsfollow whatsapp