एमपी में मानसून की जोरदार एंट्री, छिंदवाड़ा-सिवनी में मूसलाधार और 9 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

Weather News: मध्य प्रदेश में जोरदार बारिश के साथ मानसून ने दस्तक दे दी है. रविवार को कई जिलों में तेज बारिश हुई. मौसम विभाग ने अगले अगले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के सभी संभागों में बारिश होने की संभावना जताई है. वहीं प्रदेश के 9 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया […]

heavy rain in madhya Pradesh
heavy rain in madhya Pradesh

इज़हार हसन खान

follow google news

Weather News: मध्य प्रदेश में जोरदार बारिश के साथ मानसून ने दस्तक दे दी है. रविवार को कई जिलों में तेज बारिश हुई. मौसम विभाग ने अगले अगले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के सभी संभागों में बारिश होने की संभावना जताई है. वहीं प्रदेश के 9 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. छिंदवाड़ी और सिवनी जिलों में अतिवर्षा की चेतावनी है.

Read more!

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अरब सागर से आने वाले सिस्टम के कारण पूरे मध्य प्रदेश में बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण भारत में ट्रफ लाइन बनने के कारण अरब सागर से भी नमी आ रही है. बंगाल की खाड़ी में भी एक नया सिस्टम एक्टिव हुआ है. इसी की वजह से पूरे मध्य प्रदेश में बारिश की संभावना है.

भारी बारिश का अलर्ट!
मौसम विशेषज्ञों ने अगले 24 घंटों के दौरान मध्य प्रदेश के 2 जिलों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की है, जिनमें छिंदवाड़ा और सिवनी शामिल हैं. जबकि 11 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. बालाघाट, डिंडौरी, रीवा, शहडोल, अनूपपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, अशोकनगर, नर्मदापुरम, ग्वालियर और दतिया जिलों में भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावाप प्रदेश के कई अन्य जिलों में भी जोरदार बारिश की संभावना है.

भारी बारिश के साथ मानसून की एंट्री
प्रदेश में भारी बारिश के साथ मानसून की जोरदार एंट्री हुई है. पिछले 24 घंटों से प्रदेश के कई जिलों में बारिश का दौर लगातार जारी है. भोपाल, रायसेन, नरसिंहपुर, दमोह, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, विदिशा, रायसेन, सीहोर, बैतूल, हरदा, सिवनी और बालाघाट समेत कई जिलों में रविवार को भारी बारिश दर्ज की गई. राजधानी भोपाल और रायसेन समेत कई शहरों की सड़कों पर पानी का सैलाब दिखाई दिया. सड़कों पर कई फीट तक पानी भर गया, जिसकी वजह से आवाजाही प्रभावित हुई.

ये भी पढ़ें: ‘वो मेरा लाल है अपनी 25 बीघा जमीन उसके नाम करूंगी’ जानें क्यों की 100 साल की बुजुर्ग ने PM मोदी की तारीफ?

    follow google news