महाकुंभ से वायरल हुई मोनालिसा की पलट गई किस्मत, बताया कितने पैसों में साइन की पहली फिल्म?

महाकुंभ में माला बेचते हुए वायरल हुई मोनालिसा की किस्मत पूरी तरह बदल चुकी है. अब वह सिर्फ सोशल मीडिया सेंसेशन ही नहीं, बल्कि फिल्म इंडस्ट्री में भी अपनी पहचान बनाने के लिए तैयार हैं. हाल ही में मोनालिसा मुंबई में अपनी पहली फिल्म की शूटिंग में जाने से पहले इंदौर में MP Tak से खास बातचीत की.

महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा ने बताया कि पहली फिल्म साइन करने पर उसे कितने पैसे मिले हैं.

महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा ने बताया कि पहली फिल्म साइन करने पर उसे कितने पैसे मिले हैं.

धर्मेंद्र कुमार शर्मा

16 Feb 2025 (अपडेटेड: 16 Feb 2025, 03:59 PM)

follow google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

महाकुंभ में वायरल होने के बाद मोनालिसा की किस्मत बदल गई

point

मोनालिसा की नई उड़ान, महाकुंभ से बॉलीवुड तक का सफर

महाकुंभ में माला बेचते हुए सोशल मीडिया सेंसेशन बनी वायरल गर्ल मोनालिसा की किस्मत पूरी तरह बदल चुकी है. अब वह फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने और नाम कमाने के लिए तैयार हैं. मोनालिसा केरल में एक विज्ञापन शूट के बाद इंदौर अपने घर लौटी, इसके बाद वह सोमवार को अपनी पहली फिल्म की शूटिंग के लिए रवाना हो जाएंगी, इससे पहले उन्होंने MP Tak से खास बातचीत की.

Read more!

कितने पैसों में साइन की फिल्म?

जब मोनालिसा से पूछा गया कि उन्होंने अपनी पहली फिल्म कितने पैसों में साइन की है, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए इस सवाल को टाल दिया. उन्होंने कहा, "पैसा तो बाद में आता है, पहले मेहनत और सीखने की बात होती है." हालांकि, उन्होंने यह जरूर बताया कि वह इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं और इसे एक बड़े मौके के रूप में देखती हैं.

एमपी तक से बातचीत में क्या बोलीं मोनालिसा

एक्टिंग की बारिकियां सीख रहीं मोनालिसा

मोनालिसा ने यह भी बताया कि वह अभिनय में खुद को निखारने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं. उन्होंने कहा, "मैं एक्टिंग की बारीकियां सीख रही हूं और यह मेरे लिए एक नया अनुभव है." उनके डायरेक्टर सनोज मिश्रा भी उन्हें पूरी तरह गाइड कर रहे हैं ताकि वह अपने किरदार को अच्छे से निभा सकें.

केरल से इंदौर और फिर मुंबई

हाल ही में मोनालिसा केरल में एक ज्वेलरी ब्रांड के इवेंट में शामिल हुई थीं, जहां उन्हें देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ी। इसके बाद वह इंदौर लौटीं और अब मुंबई के लिए उड़ान भर चुकी हैं। उनका कहना है कि यह सफर किसी सपने से कम नहीं है. महाकुंभ 2025 में साधारण माला बेचने वाली मोनालिसा को शायद अंदाजा भी नहीं था कि वह इतनी जल्दी चर्चा का विषय बन जाएंगी. उनकी वायरल वीडियो ने उन्हें रातों-रात इंटरनेट स्टार बना दिया.

    follow google newsfollow whatsapp