'आपको वोट दिए हैं महाराज.. सुननी पड़ेगी हमारी!' लाड़ली बहनों की बात पर ऐसा था सिंधिया का रिएक्शन?

MP News: लोकसभा चुनाव में मिली प्रचंड जीत के बाद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना लोकसभा क्षेत्र में आम जनो से मुलाकात कर रहे हैं. इस दौरान सिंधिया ने कलेक्टर को फटकार लगा दी तो वहीं महिलाओं ने भी सिंधिया को वोट के बदले काम की बात कह दी.

सिंधिया से बोली महिलाएं आपको वोट दिया सुनना पड़ेगा.
सिंधिया से बोली महिलाएं आपको वोट दिया सुनना पड़ेगा.

विकास दीक्षित

follow google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

गुना में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कलेक्टर को लगाई फटकार

point

सिंधिया से बोली महिलाएं आपको वोट दिया सुनना पड़ेगा.

point

महिलाओं के साथ बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

MP News: लोकसभा चुनाव में मिली प्रचंड जीत के बाद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना लोकसभा क्षेत्र में आम जनो से मुलाकात कर रहे हैं. यहां उनका जगह-जगह स्वागत किया गया. इसके साथ ही कई जगह ग्रामीणों और महिलाओं ने समस्याओं को लेकर सिंधिया से बातचीत भी की है. जिस पर सिंधिया ने जनता को उनकी मांग पूरी होने की बात कही है. इसी के साथ ही सिंधिया ने अपने कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर को ही फटकार लगा दी. 

Read more!

दरअसल ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात के लिए महिलाएं पहुंची थी. महिलाओं ने ज्योतिरादित्य सिंधिया से सड़क, हैंडपंप की मांग की थी. महिलाओं ने बताया कि सड़क के अभाव में बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी होती है. तभी एक महिला ने ज्योतिरादित्य सिंधिया से कहा .."हम औरतों ने आपको वोट दिए हैं महाराज ..आपको सुनना पड़ेगी हमारी"

महिला का जवाब सुनकर ज्योतिरादित्य सिंधिया मुस्कुराने लगे. ज्योतिरादित्य ने महिला को आश्वासन देते हुए कहा "आपकी नहीं सुनूंगा तो किसकी सुनूंगा" महिलाओं से चर्चा करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया का ये वीडियो अब वायरल हो रहा है. महिलाओं ने अपनी ताकत का एहसास कराते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया से मूलभूत सुविधाओं की मांग की है.

सिंधिया ने कलेक्टर को लगा दी फटकार

ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना के सर्किट हाउस में जनता से संपर्क करने पहुंचे थे. लेकिन, सर्किट हाउस में छोटे से टेंट को देखकर ज्योतिरादित्य नाराज हो गए. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कलेक्टर को बुलावा भेजा. तभी कलेक्टर सतेंद्र सिंह दौड़े-दौड़े ज्योतिरादित्य सिंधिया के पास पहुंचे. ज्योतिरादित्य ने कलेक्टर से कहा कि "जब आप से कहा गया है कि सिस्टम बनाकर रखिए तो फिर व्यवस्थाएं क्यों नहीं की गई "

सिंधिया ने कहा "पंडाल (Tent) बड़ा रखना था कुर्सियां लगानी थीं लेकिन कोई व्यवस्था नहीं की गई. आगे से पंडाल लगाइए और कुर्सियों की व्यवस्था कीजिए जिससे आवेदकों को परेशानी न आए" ज्योतिरादित्य सिंधिया नाराज होकर टेंट से बाहर निकल आए और एक दरवाजे के पास जाकर खड़े हो गए. यही खड़े होकर सिंधिया ने आम जनता से मुलाकात की. 

ये भी पढ़ें: MP Politics: शिवराज सिंह चौहान के इस वादे को पूरा करने से मोहन सरकार ने किया इंकार, जानें पूरा मामला

    follow google news