मध्यप्रदेश: मौसम ने अचानक बदला रुख, कई शहरों में बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Weather News: प्रदेश में मौसम का मिजाज बदलता हुआ दिखाई दे रहा है. राजधानी भोपाल समेत कई शहरों में हवाएं चलना शुरू हो गई हैं. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 4 दिनों में प्रदेश में कई जगहों पर बारिश होने की संभावना है. आज राजधानी समेत प्रदेश के कई शहरों का मौसम दिनभर शुष्क रहा. […]

Weather News:
Weather News:

इज़हार हसन खान

• 01:32 PM • 04 Mar 2023

follow google news

Weather News: प्रदेश में मौसम का मिजाज बदलता हुआ दिखाई दे रहा है. राजधानी भोपाल समेत कई शहरों में हवाएं चलना शुरू हो गई हैं. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 4 दिनों में प्रदेश में कई जगहों पर बारिश होने की संभावना है. आज राजधानी समेत प्रदेश के कई शहरों का मौसम दिनभर शुष्क रहा. इसके मद्देनजर प्रदेश में अलर्ट जारी किया है. मौसम वैज्ञानिकों ने आगामी दिनों में हल्की बारिश का अनुमान जताया है.

Read more!

अचानक से मौसम में बदलाव होने की वजह से प्रदेश के कई शहरों में राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के कई दिनभर तेज हवाएं चलीं. आगामी दिनों में राजधानी में बादल छाए रहेंगे, इसके अलावा बौछार होने की भी संभावना है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक शहर का तापमान शुष्क रहेगा. भोपाल में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस होने का अनुमान है. जानकारी के मुताबिक 48 घंटों तक तापमान स्थिर रहेगा, इसके बाद 2-3 दिनों तक तापमान में गिरावट होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें: CM शिवराज ने की मऊगंज को प्रदेश का 53वां जिला बनाने की घोषणा, रीवा में चला चुनावी दांव

ग्वालियर-चंबल के जिलों में होगी बारिश
मौसम वैज्ञानिक अशफाक हुसैन ने बताया कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश का तापमान शुष्क रहा. अधिकतम तापमान राजगढ़ में 38.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि प्रदेश में न्यूनतम तापमान 12.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक आगामी दिनों में ग्वालियर और चंबल संभाग के जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है. रायसेन, अलीराजपुर और नीमच जिलों में बौछार होने का अनुमान जताया गया है.

2-3 दिन बाद लुढ़केगा पारा
मौसम में अचानक बदलाव पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने का असर है. प्रदेश के कुछ जिलों में असर दिखाई देने लगा है और बादल छाए हुए हैं. हल्की हवा के साथ बारिश होने की संभावना जताई जा रही है, जिससे तापमान गिरने का अनुमान है. बारिश की वजह से पारा लुढ़क जाएगा और रात के वक्त सर्दी बढ़ सकती है. फिलहाल 48 घंटों तक तापमान स्थिर रहेगा, इसके बाद 2-3 दिनों तक तापमान गिरने की संभावना है.

    follow google news