Weather Update: अशोकनगर, विदिशा समेत MP के कई जिलों में आज भारी बारिश की चेतावनी, प्रशासन अलर्ट पर!

मध्य प्रदेश के कई जिलों में आज भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है और मौसम विभाग ने येलो अलर्ट घोषित किया है. ट्रफ लाइन और साइक्लोनिक सिस्टम के चलते कई इलाकों में तेज बारिश और गरज-चमक के आसार हैं.

mp weather today
मध्य प्रदेश में बारिश से हाहाकार मचा हुआ है.

न्यूज तक

• 11:32 AM • 14 Aug 2025

follow google news

मध्य प्रदेश फिर से मानसून एक्टिव हो गया है. पिछले कुछ दिनों से प्रदेश के सीहोर, नर्मदापुरम, हरदा, रायसेन, बेतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, अनूपपुर, डिंडोरी, मंडला और बालाघाट जैसे जिलों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है.

Read more!

मौसम विभाग का अलर्ट जारी

यही कारण है कि मौसम विभाग ने गुरुवार यानी 14 अगस्त के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया है. मिली जानकारी के अनुसार आज गुना, अशोकनगर, विदिशा, सीहोर, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, सागर, रायसेन, नर्मदापुरम, बेतूल, छिंदवाड़ा, शिवनी और मंडला जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है.

इतना ही नहीं IMD के अनुसार राज्य के अन्य सभी जिलों में भी हल्की से मध्यम बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी जारी की गई है. वहीं लगातार हो रही बारिश को देखते हुए की तरफ से भी लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है.

बारिश के पीछे कारण क्या है?

IMD के अनुसार, इस समय मध्य प्रदेश के ऊपर ट्रफ लाइन और साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम एक्टिव है. साथ ही, उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी के ऊपर भी एक और साइक्लोनिक सिस्टम बनने की संभावना जताई जा रही है, जिससे बारिश का दौर और तेज हो सकता है.

कहां हुई कितनी बारिश?

अब तक मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश ताबड़तोड़ बारिश हुई है. आंकड़ों की बात करें तो गुना सबसे आगे रहा, जहां इस बार 45.8 इंच बारिश दर्ज की गई. वहीं निवाड़ी में 45.1 इंच, मंडला और टीकमगढ़ में 44 इंच, जबकि अशोकनगर में लगभग 42 इंच बारिश हुई. हालांकि इंदौर में इस बार पिछली बार की तुलना में कम बारिश दर्ज की गई है.

क्या करें आम लोग?

IMD की चेतावनी को देखते हुए लोगों से अपील की गई है कि वे जबतक कुछ बहुत जरूरी न हो तबतक घर से बाहर न निकलें, जलभराव वाले इलाकों से बचें और मौसम से जुड़ी अपडेट्स पर नजर बनाए रखें.

वहीं खुद को अलर्ट मोड पर रखते हुए प्रशासन ने भी अलर्ट मोड में रहते हुए आवश्यक तैयारियां शुरू कर दी हैं ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके.

ये भी पढ़ें: इंदौर से कटनी जाते वक्त रहस्यमय तरीके से गायब हुई अर्चना तिवारी, 7 दिन बाद भी सुराग नहीं

    follow google news