Weather update: मध्य प्रदेश में बारिश का दौर जारी, IMD ने इन जिलों के लिए जारी किया अलर्ट

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में मानसून (MP Mansoon) एक बार फिर एक्टिव नजर आ रहा है. इसी कारण बुधवार को प्रदेश के कई जिलों में बारिश देखी गई. बड़वानी (Badwani) में तवा और बरगी डैम (Bargi Dam) का पानी छोड़े जाने से नर्मदा नदी (Narmada River) का जल स्तर खतरे के निशान से करीब […]

Heavy rain warning in MP, IMD issued alert in more than 20 districts, know weather condition
Heavy rain warning in MP, IMD issued alert in more than 20 districts, know weather condition

एमपी तक

24 Aug 2023 (अपडेटेड: 24 Aug 2023, 02:32 AM)

follow google news

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में मानसून (MP Mansoon) एक बार फिर एक्टिव नजर आ रहा है. इसी कारण बुधवार को प्रदेश के कई जिलों में बारिश देखी गई. बड़वानी (Badwani) में तवा और बरगी डैम (Bargi Dam) का पानी छोड़े जाने से नर्मदा नदी (Narmada River) का जल स्तर खतरे के निशान से करीब 5 मीटर ऊपर बना हुआ है. मौसम विभाग की माने तो 28 तारीख से एक बार फिर मानसून रफ्तार थम सकती है. आज भी मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए अति बारिश का अलर्ट जारी (Red Aleart) किया है.

Read more!

मौसम विभाग के अनुसार डिंडोरी, छतरपुर (Chhatarpur), निवाड़ी और भिंड (Bhind) जिला में कहीं-कहीं अति भारी बारिश हो सकती है. आपको बता दे कि जहां 64.5 मिमी से 150 मिमी तक बारिश होती है, उसे अति भारी बारिश माना जाता है. सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, दमोह (Damoh), अनूपपुर, उमरिया, शहडोल, कटनी (Katni), सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, टीकमगढ़, अशोकनगर (Ashoknagar) , शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, मुरैना और शिवपुरी जिले में भी मध्यम बारिश हो सकती है.  

प्रदेश में सामान्य से कम बारिश

मध्यप्रदेश में औसत 25.48 इंच बारिश हो चुकी है, जबकि अब तक 27.37 इंच बारिश होना चाहिए थी. इस हिसाब से ओवरऑल बारिश का आंकड़ा 7% कम है. पूर्वी हिस्से में औसत से 4% कम और पश्चिमी हिस्से में औसत से 10% कम बारिश हुई है. प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश नरसिंहपुर (Narsinghpur) में दर्ज की गई है. यहां अब तक 41 इंच से अधिक बारिश हुई है तो वहीं सिवनी में 37.53 इंच, मंडला-जबलपुर में 35 डिंडोरी में 34 से ज्यादा बारिश हो चुकी है.  खरगोन, मंदसौर, बड़वानी, ग्वालियर में सबसे कम कम बारिश हुई है। यहां आंकड़ा 20 इंच से कम है.

    follow google news