घर में चल रही थी शादी की तैयारियां तभी फट गया सिलेंडर, तीन मासूमों की मौत!

Bhind News: भिंड में सिलेंडर में आग लगने से बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में तीन मासूमों की मौत हो गई, वहीं चार लोग बुरी तरह झुलस गए. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया है. दो की हालत नाजुक बताई जा रही है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू […]

cylender Blast in bhind, Mp News
cylender Blast in bhind, Mp News

हेमंत शर्मा

• 07:31 AM • 10 Jun 2023

follow google news

Bhind News: भिंड में सिलेंडर में आग लगने से बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में तीन मासूमों की मौत हो गई, वहीं चार लोग बुरी तरह झुलस गए. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया है. दो की हालत नाजुक बताई जा रही है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Read more!

मामला भिंड के गोरमी क्षेत्र का है. गोरमी थाना इलाके के पुरा गांव में रहने वाले अखिलेश राजपूत के घर कुछ ही दिनों में शादी थी. शनिवार की सुबह घर में कई सदस्य मौजूद थे, इसी दौरान सिलेंडर में आग लग गई और बड़ा हादसा हो गया.

शादी के दौरान बड़ा हादसा
पुरा गांव में अखिलेश राजपूत के बेटे सत्येंद्र राजपूत की शादी की तैयारियां चल रही थीं. सत्येंद्र राजपूत की 17 जून को शादी होना है. इसी के चलते बहन अपने बच्चों के साथ मायके आई हुई थी. पूजा की 5 साल की बेटी परी भी उसके साथ अपने नाना के घर आई थी. घर में अखिलेश की पत्नी विमला समेत अखिलेश का बड़ा बेटा अरविंद, अखिलेश की बहू मीरा और अरविंद के दो बच्चे भावना और कार्तिक घर में मौजूद थे. इसी दौरान ये हादसा हो गया.

घर में आये थे मेहमान
एसडीओपी आरकेएस राठौर ने बताया कि घर के अंदर सिलेंडर रखे हुए थे और खाना बन रहा था. तभी सिलेंडर से गैस लीकेज हो गई और घर में आग लग गई, इस आग लगने की वजह से अरविंद के 10 साल की बेटी भावना, 4 साल का बेटा कार्तिक और पूजा की 5 साल की बेटी परी की जलकर मौत हो गई. जबकि अखिलेश की पत्नी विमला, अखिलेश की बहू मीरा और अखिलेश की लड़की पूजा बुरी तरह झुलस गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है. इनमें से अखिलेश और विमला की गंभीर हालत देखते हुए उन्हें ग्वालियर रेफर किया गया है.

ये भी पढ़ें:  मामूली विवाद का लिया खौफनाक बदला, चाकू से गोद डाला भाजपा की महिला कार्यकर्ता का चेहरा

    follow google newsfollow whatsapp