खजुराहो के मंदिरों को लेकर धीरेंद्र शास्त्री ने ऐसी क्या मांग कर दी, जिससे मच गया हंगामा

Khajuraho News: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चाओं में रहते हैं. एक बार फिर उन्होंने एक ऐसा बयान दिया जिस पर हंगामा मचने लगा है. धीरेंद्र शास्त्री मांग कर रहे हैं कि खजुराओं के मंदिर कोई प्रदर्शनी के लिए नहीं बनाए थे. ये मंदिर हैं और इनमें […]

Bageshwar dham, how to reach bageshwar dham, bageshwar dham train route, bageshwar dham kahan per hai, bageshwar dham kaise jaen, bageshwar dham travel, bageshwar dham tour, bageshwar dham sarkar chhatarpur, baba bageshwar, hanuman katha in delhi,
Bageshwar dham, how to reach bageshwar dham, bageshwar dham train route, bageshwar dham kahan per hai, bageshwar dham kaise jaen, bageshwar dham travel, bageshwar dham tour, bageshwar dham sarkar chhatarpur, baba bageshwar, hanuman katha in delhi,

लोकेश चौरसिया

02 Sep 2023 (अपडेटेड: 02 Sep 2023, 12:02 PM)

follow google news

Khajuraho News: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चाओं में रहते हैं. एक बार फिर उन्होंने एक ऐसा बयान दिया जिस पर हंगामा मचने लगा है. धीरेंद्र शास्त्री मांग कर रहे हैं कि खजुराओं के मंदिर कोई प्रदर्शनी के लिए नहीं बनाए थे. ये मंदिर हैं और इनमें स्थित मूर्तियों को दर्शन के लिए आम लोगों के समक्ष ओपन कर देना चाहिए.

Read more!

धीरेंद्र शास्त्री का कहना है कि भगवान की मूर्तियां हैं तो उनके भक्तों के लिए खोला जाए. इन्हें सिर्फ प्रदर्शनी का सामान न समझा जाए. धीरेंद्र शास्त्री की इस मांग का स्थानीय मंदिरों के पुजारियों ने भी समर्थन किया है. धीरेंद्र शास्त्री चाहते हैं कि यहां के मंदिरों में पूजा पाठ होनी चाहिए. जिस बात का समर्थन खजुराहो के मतंगेश्वर मंदिर के पुजारीयो ने भी किया है और कहा है कि यह बात हम लोगों ने पहले भी रखी थी मगर अधिकारी अनुमति नहीं देते.

मंदिर के पुजारी बताते हैं कि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अगर यह बात कही है तो सही है और यहां के मंदिरों में पूजा पाठ भी होनी चाहिए. मगर यहां के चंदेल कालीन मंदिरों में जो मूर्तियां रखी है वह खंडित हैं, जिस कारण से यहां के मंदिरों में पूजा नहीं होती बल्कि लोग पर्यटक के रूप में यहां के मंदिरों को देखने के लिए आते हैं और पर्यटन विभाग इन मंदिरों का रखरखाव करता है. अब देखना होगा पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के इस बयान को लेकर प्रशासन क्या एक्शन लेता है.

सब मुद्दो पर बयान देने वाले धीरेंद्र शास्त्री इस मुद्दे पर भी बोले

धीरेंद्र शास्त्री ने वन नेशन, वन इलेक्शन का समर्थन किया है. सतना से दिल्ली (Delhi) जाते वक़्त उन्होंने कहा “राजनीति के मामले में उनका ज्ञान अनुभव सूक्ष्म और शून्य है फिर भी आर्थिक सुधार जैसे भी हो सके. बहुत कम व्यय में चुनाव हों, उसी धनराशि को गरीबों में लगाया जाए, हमारे क्षेत्र में पिछड़े लोग बहुत हैं. बहुत अच्छे हॉस्पिटल्स नहीं हैं. उसमें लगाया जाए तो निश्चित रूप से बड़ा अच्छा होगा.

ये भी पढ़ें- वन नेशन वन इलेक्शन के समर्थन में बागेश्वर बाबा, RSS को लेकर ये क्या कह दिया?

    follow google newsfollow whatsapp