अंग्रेजी नहीं पढ़ पाई चौथी कक्षा में पढ़ने वाली मासूम तो बेरहम टीचर ने दी ऐसी खौफनाक सजा

सरकारी स्कूल की एक टीचर ने अंग्रेजी नहीं पढ़ पाने की वजह से चौथी कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा की बेरहमी से पिटाई की. पिटाई इतनी जोर से की, कि बच्ची के सिर बाल उखाड़ फेंके.

When a fourth class student could not read English, the cruel teacher pulled out her hair

When a fourth class student could not read English, the cruel teacher pulled out her hair

राजेश भाटिया

• 04:45 AM • 27 Dec 2023

follow google news

MP News: मध्य प्रदेश के बैतूल (Betul) में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. सरकारी स्कूल की एक टीचर ने अंग्रेजी नहीं पढ़ पाने की वजह से चौथी कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा की बेरहमी से पिटाई की. पिटाई इतनी जोर से की, कि बच्ची के सिर बाल उखाड़ फेंके. छात्रा के पिता ने टीचर पर गंभीर आरोप लगाते हुए जनसुनवाई में इस मामले की शिकायत की है.

Read more!

टीचर ने उखाड़े बाल

बैतूल के आमला विकास खंड के खेडलीबाज़ार के प्रायमरी स्कूल में चौथी कक्षा में पढ़ने वाली चेतना बामने के पिता उमेश बामने ने स्कूल की टीचर पर आरोप लगाया है कि 15 दिसंबर को जब चेतना स्कूल गई थी और टीचर ने उसे इंग्लिश पढ़ने के लिए बोला जब उसे इंग्लिश पढ़ने नहीं बनी तो टीचर ने बाल खींचकर पिटाई कर दी. बाल इतने जोर से खींचे गए कि बच्ची के बाल उखड़ गए. बच्ची ने घटना को लेकर घर पर पिता को बताया और पिता उमेश बने ने मंगलवार को कलेक्टर की जनसुनवाई में इस पूरे मामले की शिकायत की है. जिसके बाद डीपीसी ने जांच के आदेश दिए हैं.

इंग्लिश नहीं आने पर की पिटाई

पिता के साथ शिकायत करने आई चेतना का कहना है कि इंग्लिश नहीं आ रही थी, जिसके कारण मैडम ने बाल खींचकर पिटाई की. बच्ची के पिता उमेश ने अधिकारियों को बताया कि बच्ची ने घर आकर बताया कि साहू मैडम ने बाल खींचकर पिटाई की, जिससे बाल उखड़ गए. इंग्लिश नहीं आती है, इसलिए पिटाई की थी.

जिला शिक्षा केन्द्र के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर संजीव श्रीवास्तव का कहना है बच्ची के पिता ने शिकायत की है. टीचर पूर्णिमा साहू ने इंग्लिश नहीं आने पर पिटाई की है, इस मामले में टीम गठित कर जांच कराई जा रही है. जांच के बाद जो तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार कार्रवाई होगी.

टीचर ने लगाए पिता पर आरोप

टीचर पूर्णिमा साहू ने लगाए गए आरोपों को निराधार बताया और कहा कि छात्रा का पिता उन्हें परेशान कर रहा है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. लेकिन अगर चौथी कक्षा की छात्रा के साथ इस तरह से मारपीट की गई है तो शिक्षा विभाग के नियमों के खिलाफ है.

ये भी पढ़ें: ग्वालियर के योग थेरेपिस्ट की चाइना में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप

    follow google newsfollow whatsapp