कौन हैं जीतू पटवारी, जिन्हें कमलनाथ की जगह दी गई MP कांग्रेस की जिम्मेदारी, कब संंभालेंगे कमान?

जीतू पटवारी को मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनाने का ऐलान किया गया है. जीतू पटवारी कब मध्य प्रदेश में कांग्रेस की कमान संभालेंगे, इसे लेकर तारीख सामने आ गई है.

Madhya Pradesh Live Update Madhya Pradesh Hindi News Update Kailash Vijayvargiya CM Mohan Yadav Shivraj Singh Chouhan MP congress, Madhya Pradesh, MP Politics, Jitu Patwari, umang Singhar,

Madhya Pradesh Live Update Madhya Pradesh Hindi News Update Kailash Vijayvargiya CM Mohan Yadav Shivraj Singh Chouhan MP congress, Madhya Pradesh, MP Politics, Jitu Patwari, umang Singhar,

एमपी तक

17 Dec 2023 (अपडेटेड: 17 Dec 2023, 03:40 PM)

follow google news

MP Congress PCC Chief: मध्य प्रदेश चुनाव में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस पार्टी में बड़ा फेरबदल हुआ है. पूर्व सीएम कमलनाथ की जगह युवा नेता जीतू पटवारी को मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है. वहीं उमंग सिंघार को नेता प्रतिपक्ष बनाने की घोषणा की गई है. चुनाव हारने के बाद भी जीतू पटवारी को कैसे मध्य प्रदेश में कांग्रेस की जिम्मेदारी मिल गई और क्यों उन्हें कमलनाथ की जगह मध्य प्रदेश की जिम्मेदारी दी गई है. वह कब से जिम्मेदारी संभालेंगे, इसका अपडेट भी आ गया है.

Read more!

मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष जीतू पटवारी कहते हैं, “हमारी चुनौती लोकसभा चुनाव से पहले अच्छा प्रदर्शन करने की होगी. कांग्रेस की विचारधारा सभी तक पहुंचनी चाहिए. हम सामूहिक नेतृत्व के साथ काम कर रहे हैं.”

जीतू पटवारी 19 दिसंबर को आधिकारिक रूप से मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करेंगे. पीसीसी कार्यालय भोपाल में दोपहर 3 बजे जीतू पटवारी पीसीसी चीफ का पदभार ग्रहण करेंगे.

 

ये भी पढ़ें: चुनाव हारने के बाद भी जीतू पटवारी को क्यों मिला ईनाम? क्या MP में कांग्रेस ने पकड़ ली बीजेपी की राह?

कमलनाथ की जगह जीतू पटवारी को कमान

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद कमलनाथ ने पार्टी को इस्तीफा दे दिया था. कांग्रेस आलाकमान ने मध्यप्रदेश पीसीसी चीफ कमलनाथ की जगह अब जीतू पटवारी को बनाया है, वहीं आदिवासी कार्ड खेलते हुए विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष पूर्व मंत्री और गंधवानी से विधायक उमंग सिंघार को बनाया गया है. जीतू पटवारी 19 दिसंबर को आधिकारिक तौर पर मध्य प्रदेश कांग्रेस की कमान संभालेंगे.

दिल्ली में हुई मध्य प्रदेश कांग्रेस की मुलाकात

मध्य प्रदेश कांग्रेस में एक दिन पहले ही बड़ा फेरबदल किया गया है. जिसमें अब मध्य प्रदेश पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे को बनाया गया है. आज इन सभी नेताओं ने दिल्ली पहुंचकर पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की है. जिसकी तस्वीरें सभी नेताओं ने शेयर की हैं.

हार के बावजूद दी बड़ी जिम्मेदारी

जीतू पटवारी इससे पहले मध्य प्रदेश यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष रह चुके हैं. अब उन्हें कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष बनाया जा रहा है. बता दें कि पटवारी 2023 के विधानसभा चुनाव में राऊ से प्रत्याशी थे, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. हार के बावजूद भी पार्टी ने जीतू पटवारी पर भरोसा जताया है और उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी है.

कांग्रेस ने जातिगत समीकरण साधने की कोशिश की

जातिगत समीकरणों को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस ने ब्राह्मण चेहरे हेमंत कटारे को उप नेता प्रतिपक्ष बनाया है. आदिवासी उमंग सिंघार को नेता प्रतिपक्ष और ओबीसी से आने वाले जीतू को पीसीसी चीफ बनया है. इस नई नियुक्ति के अनुसार कांग्रेस ने भी मध्यप्रदेश में जातिगत समीकरण साधने की कोशिश की है.

ये भी पढ़ें:Breaking: कांग्रेस ने चुनाव हारे जीतू पटवारी को बनाया प्रदेश अध्यक्ष, सिंघार को दी ये बड़ी जिम्मेदारी

    follow google newsfollow whatsapp