CSIR UGC NET 2024 Exam: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने सीएसआईआर-यूजीसी की संयुक्त राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) के लिए परीक्षा की सिटी स्लिप (CSIR UGC NET City Slip 2024) जारी कर दी है. अभ्यर्थी इसके जरिए परीक्षा शहर और परीक्षा केंद्र की जानकारी चेक कर सकते हैं. एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट csirnet.ntaonline.in पर जाकर आप एग्जाम की सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं.
ADVERTISEMENT
एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट csirnet.ntaonline.in पर एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करके सीएसआईआर यूजीसी नेट एग्जाम की सिटी स्लिप को डाउनलोड किया जा सकता है. एनटीए द्वारा एग्जाम स्लिप 16 जुलाई को जारी की गई है. इन्हें डाउनलोड करने के लिए लिंक को आधिकारिक वेबसाइट, csirnet.nta.ac.in पर एक्टिव कर दिया गया है.
ऐसे डाउनलोड करें सिटी स्लिप
- सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाएं.
- अब होम पेज पर CSIR NET 2024 सिटी स्लिप लिंक पर क्लिक करें
- इसके बाद लॉगिन डिटेल्स डालें और सबमिट पर क्लिक करें.
- अब आपकी स्क्रीन पर CSIR NET सिटी स्लिप 2024 दिखने लगेगी.
- अभ्यर्थी इस स्लिप को डाउनलोड कर लें.
- स्टेप 7: अंत में उम्मीदवार इस पेज का प्रिंट आउट निकाल लें.
ये भी पढ़ें: MP Teacher Bharti 2024: MP में शिक्षकों की बंपर भर्ती, 9 हजार पदों पर निकली वैकेंसी, ऐसे करें अप्लाई?
इस तारीख को होगी परीक्षा
पहले सीएसआईआर नेट परीक्षा का आयोजन 25 जून से 27 जून को किया जाना था, लेकिन नीट और यूजीसी नेट विवादों के चलते इसे पोस्टपोन कर दिया गया था. सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन 25 जुलाई, 26 जुलाई और 27 जुलाई 2024 को किया जाएगा. एग्जाम दो पालियों में आयोजित किया गया है. परीक्षा सुबह 9 बजे से 12 बजे तक और दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगी.
कब जारी होंगे एडमिट कार्ड?
एग्जाम सिटी स्लिप जारी कर दी गई है. वहीं परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र अलग से जारी किए जाएंगे. आमतौर पर एडमिट कार्ड परीक्षा की तारीख से 2 दिन पहले जारी किए जाते हैं. परीक्षा शहर के किस एग्जाम सेंटर पर देना है, इसकी जानकारी एडमिट कार्ड से मिलेगी. एग्जाम सिटी स्लिप पहले जारी करने से उम्मीदवार अपना एग्जाम-डे ट्रैवल प्लान समय रहते बना सकते हैं.
ADVERTISEMENT