नकुलनाथ वोटरों को साधने में लगे हुए है तो इधर बीजेपी प्रत्याशी बंटी ने बड़ा खेला कर दिया, जानें छिंदवाड़ा सीट का हाल

छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी बंटी ने बड़े पैमाने पर कई कांग्रेसी नेताओं को भाजपा में शामिल करा दिया. उधर नकुलनाथ भी ग्राउंड पर वोटरों को अपने पक्ष में रिझाने कई जतन कर रहे हैं.

Chhindwara Lok Sabha seat
Chhindwara Lok Sabha seat

पवन शर्मा

• 09:03 PM • 16 Mar 2024

follow google news

Chhindwara Lok Sabha seat: लोकसभा चुनाव की तरीखों का एलान हो चुका है. मध्यप्रदेश की 6 लोकसभा सीटो में पहले चरण का चुनाव 19 अप्रेल को होगा, छिंदवाडा सीट पर भी पहले चरण में 19 अप्रेल को चुनाव होगा. चुनाव की तारीख के ऐलान होते समय कांग्रेस उम्मीदवार सांसद नकुलनाथ वोटरों से अपने पक्ष में वोट मांग रहे थे तो वही बीजेपी जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने शनिवार को कांग्रेस में बड़ी सेंध लगा दी.

Read more!

विवेक बंटी साहू ने एक बार फिर से कमलनाथ को झटका दिया है. जिला पंचायत सदस्य कुसुम वर्मा के साथ उनके पति  ऋषि वर्मा,ओर ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हरिश्चन्द्र पटेल को जिला भाजपा कार्यालय में बीजेपी में शामिल करा दिया.विवेक बंटी साहू ने कांग्रेस  छोडकर बीजेपी आये जिला पंचायत सदस्य कुसुम वर्मा, उनके पति ऋषि वर्मा, ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष हरिश्चंद्र पटेल सहित दर्जनों कार्यकर्ताओ को बीजेपी का अंग वस्त्र पहना कर उनका स्वागत किया.

इधर नकुलनाथ भी अपने वोटरों को साधने में लगे हुए हैं. वो लगातार अलग अलग ब्लाकों में हवाई दौरा कर रहे ओर बीजेपी पर हमला बोल रहे है. वही जनता को साथने के लिए अपने ओर कमलनथ द्वारा पूर्व में किये गए विकास कार्यो से अवगत करा रहे नकुलनाथ जनता के बीच पहुचकर कहते नजर आ रहे कि सरकार किसी की भी हो में वचन देता हूं कि आपके कार्य मे करता रहूंगा.

लोगों के बीच जाकर पोहे खा रहे नकुलनाथ

लोकसभा चुनाव के प्रचार में जुटे छिंदवाड़ा जिले के सांसद एवं उम्मीदवर नकुलनाथ अपने व्यस्त्तम चुनावी प्रचार के बीच में फुर्सत के कुछ पल निकालकर शहर में पोहे का आनंद ले रहे हैं. शहर के मानसरोवर कॉम्प्लेक्स स्थित पोहे वाले के पास कुछ देर रूककर सांसद नकुलनाथ ने पोहे का स्वाद चखा. उनके साथ कांग्रेस के अन्य युवा नेता ओर मेयर विक्रम अहके  उपस्थित रहे.

    follow google news