कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने क्यों कहा, ‘हमसे बड़ा कोई हिंदू नहीं’ जानें

MP Election 2023: कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत शनिवार को भोपाल पहुंची और यहां मीडिया से बात करते हुए बीजेपी पर बड़े राजनीतिक हमले किए. सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि जातिगत जनगणना आज हर शोषित, वंचित तबके की डिमांड है और कांग्रेस सरकार इस डिमांड को पूरा करेगी. वहीं जगदगुरु रामभद्राचार्य के राहुल गांधी […]

MP Congress, Supriya Shrinet, Congress Press Conference, Bhopal News, MP Election 2023
MP Congress, Supriya Shrinet, Congress Press Conference, Bhopal News, MP Election 2023

एमपी तक

21 Oct 2023 (अपडेटेड: 21 Oct 2023, 11:01 AM)

follow google news

MP Election 2023: कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत शनिवार को भोपाल पहुंची और यहां मीडिया से बात करते हुए बीजेपी पर बड़े राजनीतिक हमले किए. सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि जातिगत जनगणना आज हर शोषित, वंचित तबके की डिमांड है और कांग्रेस सरकार इस डिमांड को पूरा करेगी. वहीं जगदगुरु रामभद्राचार्य के राहुल गांधी और सनातन धर्म को लेकर दिए गए बयान पर सुप्रिया ने तल्ख टिप्पणी की.

Read more!

सुप्रिया ने कहा कि ‘जो लोग भी राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी को सनातन धर्म पर सर्टिफिकेट दे रहे हैं, उन्हें बता दूं कि हमें किसी के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है. ना हमसे बड़ा कोई हिंदू है औ न ही हमसे बड़ा कोई भारतीय है. गांधी परिवार ने बड़ी शहादत दी है, उसके बाद भी कोई हमारी भारतीयता पर सवाल खड़े करता है तो उनको सोचना चाहिए’.

सुप्रिया ने कहा कि कांग्रेस की सरकार आने पर एजूकेशन लोन को नए सिरे से देखा जाएगा. एजूकेशन लोन युवाओं की बड़ी जरूरत है और कांग्रेस सरकार इसे हर युवा तक पहुंचाने के लिए काम करेगा. पार्टी के अंदर इसे लेकर बातचीत हुई है. वहीं महिला सशक्तिकरण के बीजेपी के दावों पर सुप्रिया ने प्रहार करते हुए कहा कि बीजेपी ने ब्रजभूशण सिंह जैसे नेताओं को अपनी गोद में बैठाया हुआ है, इन लोगों को महिला सशक्तिकरण को लेकर बोलने का हक नहीं है.

इंडिया गठबंधन मजबूत है, नहीं टूटेगा- सुप्रिया श्रीनेत

अखिलेश यादव और कमलनाथ के बीच सीट शेयरिंग और मध्यप्रदेश में गठबंधन नहीं होने पर जो विवाद खड़ा हुआ है, उसे लेकर सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि इंडिया गठबंधन पहले की तरह मजबूत है और इसमें किसी तरह की कोई दरार नहीं है. अखिलेश यादव को लेकर कांग्रेस नेताओं की तरफ से जो बोला गया था, वो नहीं होना चाहिए था और उसे लेकर कांग्रेस पार्टी के सबसे बड़े नेता ने अखिलेश यादव से बात की और हमारी पार्टी लगातार उनके संपर्क में है. इंडिया गठबंधन पहले की तरह ही बरकरार है और रहेगा.

ये भी पढ़ें- MP Election 2023: BJP छोड़कर कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे पूर्व मंत्री दीपक जोशी पर हमला

    follow google news