जबलपुर में CM मोहन यादव ने क्यों लहराई तलवार? लगने लगे जय श्रीराम के नारे

CM Mohan Yadav: सीएम मोहन यादव ने एमपी की राजधानी भोपाल से बाहर अपनी पहली कैबिनेट मीटिंग जबलपुर में की. कई बड़े और अहम निर्णय सीएम मोहन यादव ने इस कैबिनेट मीटिंग में लिए. लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा एक बार फिर से उनकी तलवारबाजी की हो रही है.

Jabalpur Cabinet Meeting, CM Mohan Yadav Cabinet Meeting, Jabalpur News, MP Politics, CM Mohan Yadav
Jabalpur Cabinet Meeting, CM Mohan Yadav Cabinet Meeting, Jabalpur News, MP Politics, CM Mohan Yadav

धीरज शाह

04 Jan 2024 (अपडेटेड: 04 Jan 2024, 07:44 AM)

follow google news

CM Mohan Yadav Cabinet Meeting: सीएम मोहन यादव ने एमपी की राजधानी भोपाल से बाहर अपनी पहली कैबिनेट मीटिंग जबलपुर में की. कई बड़े और अहम निर्णय सीएम मोहन यादव ने इस कैबिनेट मीटिंग में लिए. लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा एक बार फिर से उनकी तलवारबाजी की हो रही है. कैबिनेट मीटिंग के बाद कई लोकार्पण और सम्मान समारोह में उनको बुलाया गया था, जहां पर एक कार्यक्रम के दौरान विधायक अभिलाष पांडे ने उनको तलवार भेंट की और उन्होंने भी मंच से तलवार लहरा दी. जिसके बाद जमकर जय श्रीराम के नारे भी लगे.

Read more!

सीएम मोहन यादव एक बेहतरीन तलवारबाज हैं. इसका प्रदर्शन भी उन्होंने कई मौको पर किया है. विधानसभा चुनाव के दौरान उनकी एक वीडियो भी वायरल हुई थी, जिसमें वे दोनों हाथों से तलवार चलाते हुए दिख रहे थे. इससे साफ जाहिर होता है कि वे एक बेहतरीन तलवारबाज भी हैं. यही वजह है कि हर कार्यक्रम में लोग उनसे तलवार लहराने का आग्रह करते हैं, जिसके बाद सीएम मोहन यादव का एक स्पोर्ट्स मैन वाला रूप भी लोगों को देखने को मिलता है.

सीएम मोहन यादव ने निर्णय लिया है कि वे मध्यप्रदेश के प्रमुख महानगरों में भी कैबिनेट की मीटिंग आयोजित करेंगे. भोपाल से बाहर सबसे पहले जबलपुर में कैबिनेट मीटिंग की गई. इससे पहले पूर्व सीएम कमलनाथ ने जबलपुर में कैबिनेट मीटिंग की थी. सीएम मोहन यादव की अगली कैबिनेट मीटिंग उनके गृहनगर उज्जैन में 14 जनवरी को मकर संक्रांति के दिन होगी.

देखें सीएम मोहन यादव की तलवार लहराने का वीडियो

Loading the player...

कैबिनेट मीटिंग में लिए ये महत्वपूर्ण निर्णय

  • मोटे अनाज के उत्पादन पर किसानों को 10 रुपए प्रति किलो के भाव से प्रोत्साहन राशि दी जाएगी.
  • हर वर्ष रानी अवंतिका बाई लोधी और रानी दुर्गावती सम्मान दिए जाएंगे.
  • तेंदूपत्ता पर प्रति मानक बोरा 4 हजार रुपए दिए जाएंगे.
  • 32 हजार करोड़ रुपए की सिंचाई परियोजनाओं को अनुमति मिली.
  • 4500 करोड़ रुपए की लागत से सड़कें बनेंगी.
  • ग्वालियर व्यापार मेले में ऑटोमोबाइल बिक्री सेल्स टैक्स में 50 फीसदी की छूट दी जाएगी

ये भी पढ़ें- VIDEO: फिर छलका शिवराज का दर्द, भावुकता में करने लगे ‘वनवास’ जाने की बात

    follow google news