‘आने वाली पीढ़ियां रानी पद्मावती के शौर्य और बलिदान से परिचित हो सकें’ CM ने ये क्यों कहा?

Mp News:  मध्यप्रदेश समेत देशभर में आज महाराणा प्रताप की जयंती मनाई जा रही है.  इसी कड़ी में आज राजधानी भोपाल में आज रानी पद्मावती की प्रतिमा का भी अनावरण किया गया. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज सुबह 11 बजे मनुआ आभान टेकरी पर पहुंचकर प्रतिमा का अनावरण किया. इस कार्यक्रम में महाराणा प्रताप […]

Why did CM Shivraj say that coming generations can get acquainted with bravery and sacrifice of Rani Padmavati

Why did CM Shivraj say that coming generations can get acquainted with bravery and sacrifice of Rani Padmavati

एमपी तक

22 May 2023 (अपडेटेड: 22 May 2023, 10:15 AM)

follow google news

Mp News:  मध्यप्रदेश समेत देशभर में आज महाराणा प्रताप की जयंती मनाई जा रही है.  इसी कड़ी में आज राजधानी भोपाल में आज रानी पद्मावती की प्रतिमा का भी अनावरण किया गया. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज सुबह 11 बजे मनुआ आभान टेकरी पर पहुंचकर प्रतिमा का अनावरण किया. इस कार्यक्रम में महाराणा प्रताप के वंशज डॉ. लक्ष्यप्रताप सिंह मेवाड़ के साथ कई मंत्री भी शामिल रहे.

Read more!

 भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में प्रदेशभर से समाज के लोग जुटे जो महाराणा प्रताप जयंती समारोह में शामिल होने पहुंचे थे.  इस कार्यक्रम महाराणा प्रताप के वंशज लक्ष्यप्रताप सिंह ने मुख्यमंत्री को हल्दी घाटी की मिट्‌टी भेंट की. इस पर CM ने कहा, ‘हल्दी घाटी की माटी से पवित्र हिंदुस्तान में और कुछ नहीं, ये माटी भारत के शौर्य और वीरता की प्रतीक है. इसका मान, सम्मान कभी जाने नहीं दूंगा, जान भले चली जाए. ये माटी महाराणा प्रताप के शौर्य की याद दिलाएगी.’

 

भोपाल में बनेगा ‘महाराणा प्रताप लोक’
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंच से घोषणा करते हुए कहा- ‘अब मध्यप्रदेश के पाठ्यक्रम में महाराणा प्रताप जी की शूरता और वीरता की कहानियां पढ़ाई जायेंगी. इसके साथ ही भोपाल में “महाराणा प्रताप लोक” का निर्माण किया जाएगा. कई कल्याणकारी काम होते रहें, इसलिए राणा कल्याण बोर्ड का गठन भी हम करेंगे. बोर्ड में मार्गदर्शन के लिए महाराणा प्रताप के वंशज से स्वीकृति मांगी गई है.’

फोटो: एमपी तक

सरकारी कार्यालयों में अवकाश
महाराणा प्रताप जयंती के उपलक्ष्य में आज प्रदेश के सभी सरकारी कार्यालयों में सरकार की ओर से ऐच्छिक की जगह सामान्य अवकाश घोषित किया गया. इसके लिए आदेश बीते दिनों जारी कर दिए गए थे.

रानी पद्मावती की प्रतिमा का अनावरण
रानी पद्मावती की धातु से बनी 15 फिट ऊंची भव्य प्रतिमा की स्थापना मनुआ भान टेकरी पर की गई है. इस प्रतिमा की कुल लागत 35 लाख रूपये से अधिक बताई जा रही है. मूर्त अनवारण के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि  आज एक संकल्प पूरा हुआ है.

ये भी पढ़ें; कमलनाथ ने वीडी शर्मा को दिया करारा जवाब, कहा- वह 2 नंबर के कामों पर पर्दा डालने के लिए…

    follow google newsfollow whatsapp