नितिन गडकरी ने क्यों कहा CM शिवराज पर है भगवान का आशीर्वाद? सरकार के कामकाज पर कही बड़ी बात

MP Election: मध्यप्रदेश के खंडवा से बीजेपी ने जन आशीर्वाद यात्रा निकाली. यात्रा को हरी झंडी केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने दिखाई. यात्रा को रवाना करने से पहले यहां एक जनसभा हुई, जिसमें नितिन गडकरी ने सीएम शिवराज को लेकर बड़ी बात कही. नितिन गडकरी ने कहा कि सीएम शिवराज सिंह चौहान […]

Nitin Gadkari, MP BJP, Khandwa News, Jan Ashirwad Yatra, MP Election
Nitin Gadkari, MP BJP, Khandwa News, Jan Ashirwad Yatra, MP Election

एमपी तक

06 Sep 2023 (अपडेटेड: 06 Sep 2023, 11:48 AM)

follow google news

MP Election: मध्यप्रदेश के खंडवा से बीजेपी ने जन आशीर्वाद यात्रा निकाली. यात्रा को हरी झंडी केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने दिखाई. यात्रा को रवाना करने से पहले यहां एक जनसभा हुई, जिसमें नितिन गडकरी ने सीएम शिवराज को लेकर बड़ी बात कही. नितिन गडकरी ने कहा कि सीएम शिवराज सिंह चौहान पर भगवान का विशेष आर्शीवाद है. इनके नेतृत्व में मध्यप्रदेश बीमारू राज्य से विकसित राज्य में शामिल हुआ है.

Read more!

नितिन गडकरी ने कहा कि सीएम शिवराज को बताना चाहता हूं कि हमारे पैर शुभ हैं. हमारे पैर यहां पड़ते ही खंडवा में अब जोरदार बारिश होगी. हंसी-मजाक में कही गई इस बात का संदर्भ सीएम शिवराज की उस प्रार्थना से था, जिसे उन्होंने कुछ दिन पहले मंदिर जाकर की थी कि मप्र में बारिश हो, क्योंकि प्रदेश सूखे की चपेट में आ रहा है.

गडकरी ने कहा कि इंदौर से हैदराबाद तक 18 हजार करोड़ रुपए की लागत से रोड बना रहे हैं. इसके बनने के बाद से इंदौर से ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग की दूरी 3 घंटे के बजाय एक घंटे में पूरी की जा सकेगी. बुरहानपुर से इंदौर तक दो घंटे में पहुंच सकेंगे. खंडवा में रिंग रोड के निर्माण को अक्टूबर तक शुरू करने की बात नितिन गडकरी ने कही.

किसान अब अन्नदाता ही नहीं बल्कि उसे हम ऊर्जा दाता बना रहे- गडकरी

नितिन गडकरी ने कहा कि किसानों को अब हम अन्नदाता ही नहीं बल्कि ऊर्जा दाता बना रहे हैं. किसानों की मदद से एथेनॉल तैयार करके उसी पर आधारित टोयोटा कंपनी की गाड़ी लांच की. चावल, मक्का, ज्वार से एथेनॉल तैयार करवा रहे हैं. किसानों की वेस्ट फसल से हम बॉयो फ्यूल तैयार करवा रहे हैं और उस फ्यूल से हवाई जहाज तक उड़ रहे हैं.

सीएम बोले, जल्द करूंगा बिजली बिल जीरो

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस जनसभा में कहा कि जल्द ही वो शिविर लगाकर पेडिंग बिजली बिल भी जीरो करेंगे. बीजेपी की योजनाओं से कांग्रेस बौखलाई हुई है. इसलिए हमारी जन आर्शीवाद यात्राओं पर पथराव कराने की कोशिश कर रही है. बीते दिनों नीमच में बीजेपी की जन आर्शीवाद यात्रा पर पथराव हो गया था, जिसके आरोप बीजेपी ने कांग्रेस नेताओं पर लगाए हैं.

ये भी पढ़ें- जन आशीर्वाद यात्रा पर हुए पथराव पर CM शिवराज का बड़ा आरोप, बोले- कमलनाथ पहले से कह रहे थे..

    follow google newsfollow whatsapp