Dindori SDM Murder Case: मध्य प्रदेश के डिंडौरी में महिला SDM निशा नापित (SDM Nisha Napit) की मौत के बाद सनसनी मच गई है. हर किसी की जुबां पर एक ही सवाल है? कौन है कातिल? इधर लव मैरिज कर बेइंतहा प्यार करने का दावा करने वाले पति का रो-रोकर बुरा हाल था. पुलिस भी चकरा गई थी कि महिला एसडीएम निशा नापित की क्या किसी से दुश्मनी थी? क्या उनका किया गया सरकारी फैसला किसी को खल गया था? आखिर किसने ले ली निशा की जान? तभी पुलिस ने चौंका देने वाला खुलासा किया तो हर कोई हक्का-बक्का रह गया.
ADVERTISEMENT
पुलिस का दावा है कि जब उसकी जांच में कड़ी से कड़ी जुड़ी और पुलिस कातिल तक पहुंची जो खुलासा हुआ वो चौंकाने वाला था. दरअसल निशा का कत्ल किसी और ने नहीं बल्कि उससे लव मैरिज कर सात जन्मों तक साथ निभाने का दावा करने वाले पति ने किया था. MP Tak बता रहा है आपको इस प्यार, घृणा और कत्ल की पूरी दास्तां…
ऐसे पकड़ा गया हत्यारा पति
डीआईजी बालाघाट के मुताबिक, मृतिका SDM निशा नापित का पति मनीष शर्मा कुछ करता था और बेरोजगार था. तीन साल पहले 2020 में दोनों की शादी हुई थी, वह कुछ नहीं करता था, एसडीएम पत्नी ही उसका एकमात्र सहारा थी. ऐसे में वह हमेशा मृतिका एसडीएम को मानसिक टॉर्चर एवं प्रताड़ित करने लगा था. वह खाते में अपना नाम जुड़वाना चाहता था. पैसों को लेकर एवं अपने नाम नहीं जुड़वाने के लिए वह पत्नी को परेशान करता था. डीआईजी बालाघाट ने बताया कि इसकी जांच एसपी की लीडरशिप में हुई और उसके पति मनीष शर्मा को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस के मुताबिक, आरोपी पति रविवार को शराब पीकर घर आया और पत्नी से झगड़ा करने लगा, बहस इतनी बढ़ गई कि पति ने एसडीएम पत्नी के मुंह में तकिया रखकर दबा दिया, जिससे उनकी सांस रुक गई और मौत हो गई.
देखिए वीडियो
ये भी पढ़ें: मंदसौर: जिस्मफरोशी छोड़ शादी करने की बात पर नाराज हुई प्रेमिका ने करा दी इंजीनियर की हत्या
पति ने पहले कहा- हार्ट अटैक से हुई मौत
शाहपुरा SDM की मौत के बाद हड़कंप मच गया. SDM निशा की हत्या करने वाले पति ने कहा कि पत्नी की मौत हार्ट अटैक से हुई है. हालांकि पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की तो वह पति ने सब कहानी बता दी. हालांकि एसडीएम की बहन ने पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए मौत का जिम्मदार ठहराया था. मृतक एसडीएम की बहन निलिमा ने बताया था कि पति एसडीएम बहन के साथ मारपीट करता था और पैसों के लिए परेशान करता था.
पति खुद लेकर पहुंचा PHC
पुलिस ने बताया कि पति खुद डिंडौरी जिले की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शहपुरा में ईलाज के लिए पत्नी को लेकर पहुंचा. उसने वहां बताया कि उनके सीने में दर्द है, जबकि पत्नी की पहले ही मौत हो चुकी थी. डॉक्टर ने बताया कि महिला एसडीएम ब्रॉड डेड आई थी. उपचार के दौरान रविवार को अचानक शहपुरा एसडीएम निशा नापित शर्मा की मौत हो गई थी, जिसकी खबर सुनते ही कलेक्टर विकास मिश्रा और पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल शाहपुरा अस्पताल पहुंचे. उन्होंने डॉक्टरों से बातचीत करते हुए इस मामले की जानकारी ली.
ADVERTISEMENT

