पन्ना का बृहस्पति कुंड क्यों बन गया मौत का कुंआ? दो दिन में 3 छात्रों की डूबने से हुई मौत, जानें

MP News: मध्यप्रदेश में बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं. यही कारण है कि पन्ना (Panna News) का ऐतिहासिक बृहस्पति कुंड (Brahspati Kund) और उस पर पानी की धार अपने पूरे शबाब पर है. शासन ने बृहस्पति कुंड में नीचे जाने पर प्रतिबंध लगाया हुआ है, बावजूद इसके लोग बड़ी संख्या में यहां मौज […]

NewsTak

दीपक शर्मा

16 Aug 2023 (अपडेटेड: 16 Aug 2023, 12:30 PM)

follow google news

MP News: मध्यप्रदेश में बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं. यही कारण है कि पन्ना (Panna News) का ऐतिहासिक बृहस्पति कुंड (Brahspati Kund) और उस पर पानी की धार अपने पूरे शबाब पर है. शासन ने बृहस्पति कुंड में नीचे जाने पर प्रतिबंध लगाया हुआ है, बावजूद इसके लोग बड़ी संख्या में यहां मौज मस्ती करने चोरी छुपे जा रहे हैं और अपनी जान गंवा रहे हैं.

Read more!

जानकारी के मुताबिक पन्ना (Panna) जिले के प्राचीन बृहस्पति कुंड में दो दिनों में तीन लोगों की मौत हो गई है. बृजपुर थाना अंतर्गत बाघिन नदी में डूबने की वजह से कक्षा 9 वीं के दो छात्रों की दर्दनाक मौत होने का मामला सामने आया है. जानकारी लगने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया घटना के बाद पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू कर दोनो के शवों को नदी से बाहर निकाल गया है. 

दो दिन में तीन छात्रों की मौत

13 अगस्त को नहाते समय पैर फिसलने की वजह से विवेक शर्मा पिता रामराज शर्मा उम्र 20 वर्ष निवासी टिकुरिया टोला थाना बरौंधा की डूबने की वजह से दर्दनाक मौत हो गई थी. जिसके बाद एसडीआरएफ एवं पुलिस टीम के द्वारा रेस्क्यू कर युवक के शव को बाहर निकल गया. दो दिनों में तीन छात्रों की मौत की घटनाएं सामने आने के बाद क्षेत्र में मातम का माहौल बना हुआ है.  

पुलिस की मुस्तैदी से कम हो सकते हैं हादसे

बारिश के दिनों में ऐतिहासिक बृहस्पति कुंड अपने पूरे शबाब पर होता हैं यही कारण है कि शासन के द्वारा बृहस्पति कुंड में नीचे जाने ओर उसके आसपास आने जाने के लिए प्रतिबंध लगाया गया है. बावजूद इसके लोग बड़ी संख्या में यहां मौज मस्ती करने चोरी छुपे जा रहे हैं. और अपनी जान गवा रहे हैं. लेकिन बृजपुर थाना पुलिस तमाशबीन बनी हुई है. 

ये भी पढ़ें: पुष्पा’ की तर्ज पर सागौन की बेशकीमती लकड़ी को तस्कर ने ऐसे लगाया ठिकाने कि पुलिस भी रह गई दंग

    follow google newsfollow whatsapp