नरेंद्र सिंह तोमर के सामने इस कांग्रेस प्रत्याशी की क्यों हो रही है इतनी चर्चा, बयान हो गए फेमस

MP Election 2023: बीजेपी की पांचवी सूची के शनिवार को आने की संभावना है. इसके लिए केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में 92 सीटों पर नाम भी तय कर दिए गए हैं. सूची कभी भी आ सकती है. इस बीच बीजेपी ने अब तक 136 सीटों पर उम्मीदवार तय कर दिए हैं. जिनमें सबसे अधिक […]

NewsTak

एमपी तक

21 Oct 2023 (अपडेटेड: 21 Oct 2023, 07:07 AM)

follow google news

MP Election 2023: बीजेपी की पांचवी सूची के शनिवार को आने की संभावना है. इसके लिए केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में 92 सीटों पर नाम भी तय कर दिए गए हैं. सूची कभी भी आ सकती है. इस बीच बीजेपी ने अब तक 136 सीटों पर उम्मीदवार तय कर दिए हैं. जिनमें सबसे अधिक चर्चा जिस सीट की हो रही है, वह है दिमनी विधानसभा सीट. चंबल इलाके की इस विधानसभा सीट पर बीजेपी ने अपने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को चुनाव मैदान में उतारा है. लेकिन चर्चा नरेंद्र तोमर की कम और इनके सामने कांग्रेस ने जिसे प्रत्याशी बनाया है, उसकी चर्चा अधिक हो रही है.

Read more!

ये प्रत्याशी हैं रविंद्र सिंह तोमर. दिमनी के मौजूदा कांग्रेस विधायक. कांग्रेस ने एक बार फिर से इन पर भरोसा जताया है और दिमनी सीट पर इनको रिपीट किया है. नरेंद्र सिंह तोमर जैसे हैवीवेट कैंडिडेट के सामने रविंद्र सिंह तोमर को दोबारा मौका देकर कांग्रेस ने बड़ा दांव चला है.

इनका एक बयान बहुत फेमस हो रहा है, जिसमें ये बोलते हैं कि ये हर वक्त दरी और सूटकेस लेकर चलते हैं, 365 दिन जनता के बीच रहते हैं और जहां रात गुजारना होती है तो वहीं दरी बिछाकर सो जाते हैं. सूटकेस में हर वक्त कपड़े रहते हैं.

रविंद्र सिंह तोमर अपनी उम्मीदवारी को लेकर कहते हैं कि ये चुनाव ऐतिहासिक होगा. क्योंकि इस चुनाव में बीजेपी का एक बड़ा बरगद धराशायी हो जाएगा. क्षेत्र की जनता इस मौके का आनंद उठा रही है. क्षेत्र की जनता को लग रहा है कि अब आया ऊंट पहाड़ के नीचे. रविंद्र सिंह तोमर दावा करते हैं कि इस बार मुरैना की सभी 6 सीटों पर 2018 की तुलना में कांग्रेस की और भी बड़ी जीत दर्ज होगी. क्योंकि जनता पहले से भी अधिक इन लोगों से नाराज है.

नरेंद्र सिंह तोमर पर लगाए बड़े आरोप

रविंद्र सिंह तोमर कहते हैं कि नरेंद्र सिंह तोमर 10 साल से मंत्री हैं और मध्यप्रदेश में बीजेपी की सरकार 20 साल से है. कोई बता सकता है कि नरेंद्र सिंह तोमर क्षेत्र की जनता के लिए क्या काम किया. कितनी बार वे दिमनी आए. कृषि मंत्री होने के बाद भी उनके क्षेत्र के किसानों ने खाद्य-बीज के लिए लाठियां क्यों खाईं. यहां का नौजवाब बेरोजगारी के चलते देशभर में पलायन करने को मजबूर है और खुद बीजेपी नेता चंबल को बदनाम करते हैं कि यहां पर डाकू और बदमाश रहते हैं.

क्या नरेंद्र सिंह तोमर ने इस बदनामी को दूर करने की कोशिश की. क्या उन्होंने कोई इन्वेस्टमेंट चंबल में लाने के प्रयास किए. रविंद्र सिंह तोमर दावा करते हैं कि ये वो सवाल हैं, जो क्षेत्र की जनता नरेंद्र सिंह तोमर से पूछ रही है और उनके पास इन सवालों के कोई जवाब नहीं है. क्षेत्र की जनता अब वोट की ताकत से हर सवाल का जवाब देगी. कांग्रेस बड़ी जीत दर्ज करेगी.

ये भी पढ़ें MP Election: बीजेपी की पांचवी लिस्ट आज होगी जारी? CEC ने फाइनल किए 92 उम्मीदवारों के नाम!

    follow google newsfollow whatsapp