MP Election 2023: बीजेपी ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) को भलें ही दिमनी विधानसभा (Dimni Vidhansabha) से प्रत्याशी घोषित कर दिया है, लेकिन नरेंद्र सिंह तोमर अपनी ही विधानसभा क्षेत्र में जाने से बच रहे हैं. बीजेपी द्वारा उन्हें प्रत्याशी घोषित किए हुए पूरे 13 दिन बीत चुके हैं, लेकिन नरेंद्र सिंह तोमर दिमनी विधानसभा में अभी तक नहीं पहुंचे हैं. खास बात यह है कि नरेंद्र सिंह तोमर पिछले कुछ दिनों से लगातार मुरैना (Morena) जिले की अलग-अलग विधानसभा में पहुंच रहे हैं, लेकिन दिमनी विधानसभा से उन्होंने दूरी बनाए रखी है.
ADVERTISEMENT
इस बार के विधानसभा चुनावों में नए प्रयोग के चलते भाजपा ने केंद्रीय मंत्रियों को टिकट देकर विधायकी के चुनावी मैदान में उतार दिया है. इनमें से एक केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी हैं. वर्तमान में नरेंद्र सिंह तोमर मुरैना-श्योपुर संसदीय सीट से सांसद हैं और मोदी सरकार में कृषि मंत्री हैं, लेकिन भाजपा द्वारा दिमनी से उन्हें विधानसभा चुनाव का प्रत्याशी घोषित किया गया है.
ये भी पढ़ें: MP: कांग्रेस को बड़ा झटका! जीतू पटवारी के बाद इस विधायक को एक साल की सजा
आसपास सभाएं, लेकिन दिमनी से दूरी
केंद्रीय नेता को अपने बीच देखने के लिए दिमनी विधानसभा में मौजूद बीजेपी का हर कार्यकर्ता नरेंद्र सिंह तोमर का बेसब्री से इंतजार कर रहा है, लेकिन प्रत्याशी घोषित हो चुके नरेंद्र सिंह तोमर अभी तक दिमनी नहीं पहुंचे हैं. नरेंद्र सिंह तोमर प्रत्याशी घोषित होने के बाद संबलगढ़ विधानसभा में पहुंचकर बीजेपी प्रत्याशी सरला रावत के पक्ष में प्रचार करते हुए जनसभा कर चुके हैं. इसके अलावा पोरसा विधानसभा में पहुंचकर केंद्रीय स्कूल का भूमि पूजन कर चुके हैं. इतना ही नहीं मुरैना जिला मुख्यालय पर मेडिकल कॉलेज के लिए भूमि पूजन कर चुके हैं.
शुक्रवार को भी अंबाह के पचासा मैदान में विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन आयोजित किया गया है. इस कार्यक्रम में भी केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर पहुंच रहे हैं, लेकिन दिमनी विधानसभा के लोगों को प्रत्याशी घोषित हो चुके नरेंद्र सिंह तोमर के दर्शन नहीं हुए हैं.
ये भी पढ़ें: BJP में टिकट पर कलह: श्योपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री तोमर तो लोगों ने निकाली जमकर भड़ास
क्यों दिमनी नहीं पहुंचे तोमर, जानें
प्रत्याशी घोषित होने के 13 दिन बीतने के बाद भी नरेंद्र सिंह तोमर के दिमनी विधानसभा में नहीं पहुंचने पर चर्चाएं शुरू हो गई हैं. इस बारे में मुरैना जिले के वरिष्ठ पत्रकार रजनीश दुबे ने ने इसके पीछे चौंकाने वाली वजह बताई है. दुबे ने कहा, “नरेंद्र सिंह तोमर ओवर कॉन्फिडेंस में हैं, वे सोचते हैं कि वे मंच से खड़े होकर जादू की छड़ी घुमाएंगे और जनता उन्हें वोट दे देगी. यही वजह है कि वह दिमनी विधानसभा में अभी नहीं जा रहे हैं.” दिमनी विधानसभा में नहीं पहुंचने के सही कारण का पता तो सिर्फ नरेंद्र सिंह तोमर ही जानते होंगे, लेकिन जिस तरीके से नरेंद्र सिंह तोमर ने अभी तक दिमनी विधानसभा से दूरी बनाए रखी है यही बात दिमनी विधानसभा में लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है.
ये भी पढ़ें: मंत्री के लाव-लश्कर को बढ़ाने के लिए बच्चों का सहारा, सरकारी अफसरों को दिया भीड़ जुटाने का टारगेट
ADVERTISEMENT