ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ेंगे दिग्विजय सिंह? कांग्रेस नेता ने दिया बड़ा इशारा!

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना सीट से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं. जब दिग्विजय सिंह को गुना से चुनाव लड़ने को कहा गया तो उन्होंने चौंकाने वाला जवाब दिया.

mp election 2023 mp politics, mp news update mp breaking news, digvijaya singh
mp election 2023 mp politics, mp news update mp breaking news, digvijaya singh

विकास दीक्षित

21 Feb 2024 (अपडेटेड: 05 Mar 2024, 07:19 PM)

follow google news

Loksabha Election 2024: मध्य प्रदेश में सियासी हलचलें तेज हैं. लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा (BJP) और कांग्रेस (Congress) दोनों ही पार्टियां तैयारियों में जुटी हुई हैं. सबसे ज्यादा चर्चा इन दिनों गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट की है. दरअसल, चर्चा है कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindhia)  गुना सीट से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं. ऐसे में कांग्रेस सिंधिया को घेरने की प्लानिंग कर रही है और ऐसे दावेदार की तलाश में है, जो सिंधिया को टक्कर दे सके. जब दिग्विजय सिंह (digvijay Singh) को गुना से चुनाव लड़ने को कहा गया तो उन्होंने चौंकाने वाला जवाब दिया, इसका वीडियो वायरल हो रहा है..

Read more!

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में जान फूंकने के लिए दिग्विजय सिंह गुना पहुंचे थे. वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह कार्यकर्ता और पदाधिकारियों के साथ मीटिंग करते हुए उम्मीदवारों के बायोडाटा भी मांगे. दिग्विजय सिंह ने कहा कि हम सभी को मिलकर संघर्ष करना है. लोकसभा चुनाव होने जा रहे हैं, कौन गुना लोकसभा सीट से उम्मीदवार होगा उसके रायशुमारी की जा रही है..

मोये राजगढ़ से काय भगा रहे हो

दिग्विजय सिंह ने मंच से गुना लोकसभा सीट के उम्मीदवारों के बारे में पूछा, तभी एक कांग्रेसी कार्यकर्ता ने कह दिया, “आप ही हो सरकार”, बदले में दिग्विजय सिंह ने कह दिया, “जय हो पंडित जी जय हो महाराज…मोये राजगढ़ से काय भगा रहे हो”. दिग्विजय सिंह का ये मजाकिया अंदाज अब वायरल हो रहा है. दिग्विजय सिंह के इस बयान के ये मायने भी निकाले जा रहे हैं कि वे राजगढ़ से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं. देखें वीडियो…

Loading the player...

कांग्रेस की हालत के जिम्मेदार सिंधिया

दिग्विजय सिंह ने जब कार्यकर्ताओं से वन टू वन चर्चा की तो एक कार्यकर्ता ने दिग्विजय सिंह को सलाह देते हुए कहा कि “गुना लोकसभा सीट ओबीसी बाहुल्य है, मध्यप्रदेश में कांग्रेस की जो हालत है, उसके जिम्मेदार ज्योतिरादित्य सिंधिया हैं. सिंधिया जहां से भी लोकसभा चुनाव लड़ें उस सीट को कांग्रेस जरूर जीतें. ये संदेश देना होगा कि सौ सुनार की एक लोहार की”. कांग्रेसी कार्यकर्ता की बात सुनकर खुद दिग्विजय सिंह ताली बजाने लगे..

गौरतलब है कि गुना से भाजपा के केपी यादव सांसद हैं. 2019 के लोकसभा चुनावों में केपी यादव ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को हरा दिया था. इस बार भाजपा कांग्रेस किसे उम्मीदवार बनाती हैं, ये देखने वाली बात होगी.

ये भी पढ़ें: कमलनाथ की अटकलों के बीच कांग्रेस छोड़ने वाले नेताओं पर बरसे दिग्विजय सिंह, कही चुभने वाली बात

    follow google news