MP Election 2023: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के चुनावी दंगल में अब मिर्ची बाबा (Mirchi Baba) की एंट्री हो गई है. मिर्ची बाबा भी इन चुनावों में अपनी किस्मत आजमाने जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक समाजवादी पार्टी (samajwadi Party) बाबा को टिकट दे सकती है. खास बात ये है कि वे सीएम शिवराज के खिलाफ मैदान में उतर सकते हैं.
ADVERTISEMENT
अखिलेश यादव ने दिया इशारा
दरअसल, मिर्ची बाबा के साथ समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव की तस्वीर सामने आई. अखिलेश यादव (Akhilesh yadav) ने तस्वीर के साथ पोस्ट करते हुए लिखा ‘एक विशेष सीट से चुनाव लड़ने के लिए अग्रिम शुभकामनाएं.’ इसके बाद से ही ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि मिर्ची बाबा समाजवादी पार्टी के टिकट पर बुधनी (Budhni) से चुनाव लड़ सकते हैं. हालांकि इसकी आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं हुई है कि मिर्ची बाबा बुधनी से सीएम शिवराज के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरेंगे.
ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश की हर विधानसभा पर फेस हुए तय, देखें, किस सीट पर कौन लड़ रहा है चुनाव
कितना रोचक होगा बुधनी का मुकाबला
बुधनी मध्य प्रदेश की हाई प्रोफाइल सीट मानी जाती है. सीएम शिवराज सिंह चौहान लगातार 5 बार यहां विधायक रहे हैं. बुधनी को सीएम शिवराज का गढ़ कहा जाता है. कांग्रेस ने इस सीट पर एक्टर विक्रम मस्ताल को मैदान में उतारा है. वहीं अगर सपा मिर्ची बाबा को बुधनी से टिकट देती है तो बुधनी का मुकाबला और ज्यादा रोचक होने वाला है.
ये भी पढ़ें: BJP के इस मंत्री के शागिर्द ने भी छोड़ी पार्टी, ‘कमल’ पर लगाए कई गंभीर आरोप
दमखम से जुटी सपा
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों में भाजपा और कांग्रेस के अलावा समाजवादी पार्टी भी पूरे दमखम से जुटी हुई है. कांग्रेस से सीट शेयरिंग की मांग पूरी न होने के बाद सपा मध्य प्रदेश में इंडीविजुअली चुनाव लड़ रही है. अखिलेश यादव ने खुद मध्य प्रदेश की कमान संभाल रखी है और हर सीट पर अलग से मंथन किया जा रहा है. कांग्रेस से विवाद के बाद अखिलेश यादव और कमलनाथ (Kamalnath) एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी करते हुए नजर आए थे.
ये भी पढ़ें: कन्या पूजन पर दिग्विजय-शिवराज आमने-सामने, जानें कौन हैं ‘नौटंकी वाला’
ADVERTISEMENT