कुबरेश्वर धाम में महिला से मारपीट, पंडित प्रदीप मिश्रा के परिवार और समिति पर आरोप!

Kubereshwar Dham: सीहोर जिले में कुबरेश्वर धाम दर्शन के लिए आई एक महिला ने पंडित प्रदीप मिश्रा के भांजे और उनकी समिति के लोगों पर मारपीट के आरोप लगाए हैं. महिला ने मंडी थाना जाकर मामले की शिकायत की. उसने आरोप लगाया कि कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के भानजे समीर शुक्ला और समिति के […]

Kubereshwar Dham, Shivraj singh Chauhan, Sehore, Pradeep Mishra, Madhya Pradesh
Kubereshwar Dham, Shivraj singh Chauhan, Sehore, Pradeep Mishra, Madhya Pradesh

नवेद जाफरी

21 Feb 2023 (अपडेटेड: 21 Feb 2023, 04:48 PM)

follow google news

Kubereshwar Dham: सीहोर जिले में कुबरेश्वर धाम दर्शन के लिए आई एक महिला ने पंडित प्रदीप मिश्रा के भांजे और उनकी समिति के लोगों पर मारपीट के आरोप लगाए हैं. महिला ने मंडी थाना जाकर मामले की शिकायत की. उसने आरोप लगाया कि कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के भानजे समीर शुक्ला और समिति के अन्य सदस्यों ने एक कमरे में ले जाकर उसके साथ मारपीट की. महिला ने ये भी कहा कि उन लोगों ने फंसाने की धमकी देकर महिला के परिवार वालों से 50 हजार रुपये भी ऐंठ लिये हैं.

Read more!

कुबेरेश्वर धाम में पंडित प्रदीप मिश्रा का कथावाचन और रुद्राक्ष वितरण का कार्यक्रम चल रहा है. इस दौरान नीमच से कुबेरेश्वर धाम दर्शन करने आई एक महिला ने धाम में मारपीट होने के आरोप लगाए हैं. उसने कहा कि उसके साथ चैन स्नैचिंग के शक में मारपीट की गई. आरोप अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के परिवार और समिति पर है. उसने कहा कि आरोपियों ने उससे चेन मांगी, नहीं देने पर गांव भी फोन लगाया. इसके बाद उसे फंसाने की धमकी दी गई.

ये भी पढ़ें: Pt. Dhirendra Krishna Shastri Exclusive: ‘हिंदुस्तान अगर हिंदू राष्ट्र नहीं कहलाएगा तो क्या बांग्लादेश कहलाएगा’

50 हजार रुपये भी ऐंठे
35 वर्षीय इन्द्रा मालवीय नीमच के मनासा के घटपीपलिया गांव की रहने वाली है. इंद्रा मालवीय ने कहा कि सोमवार को वह कुबेरेश्वर धाम पहुंची थी. वहां पंडित प्रदीप मिश्रा के भानजे समीर शुक्ला और समिति के अन्य सदस्यों ने चेन स्नेचिंग के आरोप में एक कमरे में ले जाकर उसके साथ मारपीट की. महिला ने ये भी आरोप लगाया कि पुलिस में शिकायत की धमकी देकर उसके परिवार से 50 हजार रुपये भी ऐंठे गए हैं.

चेन मांगी और की मारपीट
मारपीट के आरोप लगाने वाली महिला ने कहा कि मैं दर्शन करने के लिए आई थी. समिति वालों ने पकड़ा और कहा तुम्हारे पास चेन है वह दे दो. उन्होंने मेरे साथ मारपीट की, मैंने मना किया कि मेरे पास कोई चेन नहीं है. महिला ने कहा कि उन्होंने फिर मुझसे नंबर लेकर गांव फोन लगाया और उनको धमकाया कि हम इसके साथ मारपीट करेंगे, पैसे डालो वरना चोरी का केस लगा देंगे.

ये भी पढ़ें: कुबेरेश्वर धाम में 2 लोगों की मौत, ड्यूटी कर रहे पुलिस जवान की हार्ट अटैक, महिला की अज्ञात कारणों से डेथ

चेन छीनने का आरोप
मंडी पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. इस पूरे मामले को लेकर मंडी थाना प्रभारी हरिनारायण परमार का कहना है कि कुछ महिलाओं का कहना है कि इस महिला ने हमारी चेन छीनी थी. अभी हम इस मामले में जांच कर रहे हैं. दोनों पक्षों की महिलाओं के बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

    follow google news