रेस्टोरेंट में महिला ने मिश्री समझकर खा लिया कास्टिक सोडा, तेज जलन के बाद सूज गया चेहरा, दर्ज हुआ FIR 

Bhopal News: खाने के बाद रानी ने बाहर जाते समय रिसेप्शन पर डिब्बे में रखी सौंफ-मिश्री खा ली. मिश्री खाते ही रानी के मुंह में तेज जलन शुरू हो गयी और उसका चेहरा सूज गया. 

saunf and mishri
saunf and mishri

अभिषेक

23 Oct 2024 (अपडेटेड: 23 Oct 2024, 03:28 PM)

follow google news

Bhopal News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से एक चौंकाने वाला वाला मामला सामने आया है. रेस्टोरेंट में खाना खाने गई एक महिला के मुंह में जलन होने लगी और उसका चेहरा सूज गया. दरअसल डिनर करने के बाद महिला ने मिश्री समझकर कास्टिक सोडा खा लिया जिससे उसकी तबियत खराब हो गयी. पुलिस ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए रेस्टोरेंट के कर्मचारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है. 

Read more!

मिश्री समझकर खा लिया सोडा

यह घटना भोपाल के पिपलानी थाना क्षेत्र की है. पिपलानी थाना प्रभारी अनुराग लाल के मुताबिक, 20 अक्टूबर को फरियादी विष्णु पांडे अपने परिवार के साथ एक रेस्टोरेंट में खाना खाने गए थे. खाने के बाद परिवार की महिला सदस्य रानी जो रिश्ते में विष्णु की बहन लगती है वो बाहर जाते समय रिसेप्शन पर रुकी और वहां डिब्बे में रखी सौंफ-मिश्री खा ली. मिश्री खाते ही रानी के मुंह में तेज जलन शुरू हो गयी और उसका चेहरा सूज गया. 

कर्मचारी ने गलती से मिश्री की जगह रख दिया था कास्टिक सोडा 

कास्टिक सोडा खाने के बाद रानी चिल्लाने लगी. उसकी चीख सुनकर परिवार के लोग रिसेप्शन पर पहुंचे तो पाया कि जिस डिब्बे में से रानी ने मिश्री समझ चीज खायी थी दरअसल वो कास्टिक सोडा था जिसे गलती से रेस्टोरेंट के किसी स्टाफ ने वहां रख दिया. इसके बाद परिवार ने पिपलानी थाने में शिकायत की जिसके आधार पर पुलिस ने रेस्टोरेंट कर्मचारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. हालत बिगड़ने पर महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया. महिला की हालत में अब सुधार है.

वैसे आपको बता दें कि कास्टिक सोडा कपड़े धोने के काम आता है जिसका इस्तेमाल कपड़े में लगे गहरे दागों को मिटाने में किया जाता है.

 

रिपोर्ट- रवीश पाल सिंह

    follow google newsfollow whatsapp